Video: हरियाणवी गाने पर डांस कर Devar Bhabhi की जोड़ी ने मचाया बवाल, वीडियो देख लोगों ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर देवर भाभी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों सपना चौधरी के गाने पर धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं।;
Devar Bhabhi Dance Video: भारतीय शादियां किसी त्योहार से कम नहीं होती हैं, यहां कि शादियों में भी लगभग एक हफ्ते पहले नाच गाना, मौज मस्ती शुरू हो जाती है। मेहमान, रिश्तेदार और दोस्तों के आने से घर का मौहाल ही कुछ अलग सा लगने लग जाता है। शादियों में भाभी देवर, जीजा साली के डांस और मजाक खूब देखने को मिलता है। साथ ही कई बार इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल जाएंगे। इनका डांस मेहमानों के साथ-साथ यूजर्स को भी बहुत पसंद आता है। यही वजह है कि इनके वीडियो काफी वायरल होते हैं। अब ऐसा ही एक देवर भाभी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों हरियाणवी गाने पर डांस करके आग लगा रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भाभी-देवर की जोड़ी हरियाणवी सॉन्ग बहू काले की पर डांस कर रही है। दोनों ने अपनी रॉकिंग डांस से डांस फ्लोर पर धमाका मचा डाला। इनकी जोड़ी को एनर्जेटिक डांस मूव्स के साथ डांस फ्लोर पर जलवा बिखेरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखेंगे कि देवर ने फॉर्मल सूट पहना हुआ है, जबकि भाभी ने पारंपरिक पोशाक पहनी हुई है। लोगों को भी इनकी जोड़ी का डांस काफी अच्छा लगा रहा है।
वीडियो को यूट्यूब पर स्वेता सिंह नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है भाभी देवर का डांस। अभी तक इस वीडियो को साढ़े छह लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही इस वीडियो ने इंटरनेट पर हर जगह हंगामा मचा रखा है। यूजर देवर भाभी का एनर्जेटिक डांस देखने के बाद उनकी खूब वाहवाही कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बस यही मजा है। सब मिल कर रहो यार जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। एक अन्य ने लिखा कि ऐसे देवर भी किसी-किसी को नसीब होते हैं। बहुत बढ़िया। आपने अच्छा डांस किया।