Video : नागिन डांस करते नजर आए बुजुर्ग, स्टेप्स देख भूल जाएंगे उम्र

सोशल मीडिया पर कुछ बुजुर्ग दोस्तों का डांस वायरल हो रहा है, जिसमें यह सभी नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं। इसे देखने के बाद आपका भी दिन बन जाएगा।;

Update: 2023-03-11 06:29 GMT

Nagin Dance Video : आजकल लोग 50 की उम्र पार करने के बाद बुढ़ापे की तरफ बढ़ने लग जाते हैं। 60 आते-आते तो कुछ लोग मानो बिस्तर में ही बैठ जाते हैं। ऐसे में उन्हें चलने, घूमने-फिरने में काफी दिक्कत होती है। लेकिन, इसके साथ ही आपको बहुत से लोग ऐसे भी देखने को मिलेंगे, जो इस उम्र में भी काफी फिट नजर आते हैं। आपने अगर किसी सीनियर सिटीजंस को डांस करते देखा होगा तो ज्यादा से ज्यादा हाथ हिलाते हुए देखा होगा। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद पता चल जाएगा कि जज्बा हो तो उम्र के किसी पड़ाव पर भी आप आनंद ले सकते हैं।  

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो में आपको कुछ बुजुर्ग दोस्त डांस करते दिखाई देंगे। वो भी कोई ऐसा वैसा डांस नहीं, नागिन डांस। वीडियो को देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा और शायद आप अपनी हंसी भी न रोक पाए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी बुजुर्ग कैसे जबरदस्त जुगलबंदी से नाचते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो ने हर किसी का दिल चुरा लिया है। इस वीडियो को देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर शायद कोई गेट टुगेदर की पार्टी चल रही है। वहीं, दो बुजुर्ग सोफे पर बैठकर बाकियों का डांस देखकर आनंद उठा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को Hasna Zaroori Hai नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वहीं, वायरल होने के बाद से अब तक इसे हजारों लोगों ने देख लिया है। कुछ लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा कि इनकी फ्लैक्सिबिलिटी देखकर के तो नाग भी शरमा जाए। एक अन्य ने लिखा कि जिंदगी जिंदादिली का नाम है, जब दोस्त और दारू साथ हो तो इंसान अपनी उम्र और ओहदा भूल जाता है।

Tags:    

Similar News