Video : शादी में मेहमानों ने सीधे तवे से उठाया डोसा, वीडियो देख लोग बोले- तुमसे तो...

शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेहमान डोसा लुटते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो देख कर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया देते दिखाई दे रहे हैं।;

Update: 2023-03-16 08:02 GMT

Wedding Video: भारतीय शादी में अगर किसी चीज पर सबसे ज्यादा खर्च किया जाता है तो वो होता है उनका खाना पीना। इंडियन वेडिंग में आपको तरह-तरह के खाने की चीजें देखने को मिलेंगी। जिसमें स्टार्टर से लेकर मेनकोर्स तक बहुत सारे आइटम शामिल होते हैं। आपने भी कई बार मेहमानों को अपने पसंद के खाने का मजा लेते हुए देखा होगा। लेकिन अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप खुद हैरान हो जाएंगे कि आखिर ये लोग कर क्या रहे हैं।

आमतौर पर शादियों में लगभग 200 से ज्यादा मेहमान आते हैं। ऐसे में उनके नाश्ते के आइटम से खाने की शुरुआत होती है। आपने देखा होगा कि भीड़ का एक बड़ा हिस्सा चाट से लेकर पानी-पूरी और अन्य नाश्ते की चीजों को खाने के लिए उमड़ पड़ता है। जिसके चलते स्टॉल पर भी काफी भीड़ होने लग जाती है, कई बार तो लोग धक्का-मुक्की तक करने लगते हैं। उस दौरान खाने के आइटम को पाना किसी कंपटीशन से कम नहीं होता। अब इस वीडियो को ही देख लीजिए।

डोसा के लिए मची लूट

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी में आए हुए मेहमान डोसा खाने के लिए काफी मारा-मारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसे देखने के बाद लोगों ने तो अपना माथा पकड़ लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां एक तरफ डोसा बनाने वाला शख्स उसे बना ही रहा था, उसी दौरान उसे लेने के लिए मेहमानों की लूट मच जाती है। यहां तक की वहीं पर मौजूद एक शख्स तो गर्म तवे की परवाह किए बिना उस पर रखे हुए डोसा को अपने हाथों से उठा कर निकालते हुए दिखाई दे रहा है।

अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो गए हैं, साथ ही अब वो इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि अब शादी में डोसा आइटम बंद करना पड़ेगा।भिखारी जैसा फील होता है भाई। वहीं एक अन्य ने लिखा कि ऐसे जन्मों से भूखे लोगों से बेचारे बेघर गरीब होते हैं, जब भी खाना बांटो तो अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हैं।

Tags:    

Similar News