Video : मैनपुरी में हनुमान के भेष में नाचते-नाचते युवक की गई जान, लोग समझते रहे एक्टिंग
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक दिल दहला देनी वाली खबर सामने आयी है। जिसमें एक युवक हनुमान जी के स्वरुप में नाचते-नाचते गिर गया और उसकी मृत्यु हो गयी।;
आज के समय में जिंदगी का कोई भरोसा नहीं कब क्या हो जाए। अब ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) से सामने आया है। गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में हनुमान स्वरूप लेकर नाच रहे एक युवक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मृत्यु हो गयी। दरअसल, हुआ ये कि मैनपुरी के मोहल्ला बंशी गोहरा में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) के चलते गणेश जी बैठाए गए थे। यहां पर एक 35 वर्षीय युवक गणपति के दरबार में शनिवार को हनुमान जी के रूप में नृत्य कर रहा था। नृत्य करते-करते वो युवक बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद उसे जिला अस्पातल में ले जाया गया। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक की मौत से हर कोई हैरान है।
डॉक्टरों का कहना है कि उसे दिल का दौरा पड़ा था। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजा का बाग में रहने वाला रवि शर्मा जागरण आदि के कार्यक्रम में किरदार निभाता था। शनिवार शाम को भी वह गणेश उत्सव के एक कार्यक्रम में हनुमान जी का अभिनय कर रहा था। कार्यक्रम चल रहा था, हनुमान बना रवि शर्मा रामभजन पर नृत्य कर रहा था। कार्यक्रम में नृत्य करते-करते रवि अचानक रुक गया और स्टेज पर ही लेट गया। लोग ताली बजाते काफी देर तक उसको अभिनय ही समझते रहे। कुछ मिनट तक जब वह नहीं उठा तो आयोजक उसके पास पहुंचे। गंभीर हालत देख उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
सोशल मीडिया (Social Media) पर भी अब इस कार्यक्रम का वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है। लोगों ने भी युवक की मौत पर शोक जताया। वायरल हो रही इस वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि कि युवक हनुमान के भेष में डांस कर रहा है। इसके बाद वो अचानक से ही गिर पड़ता है। थोड़ी देर बाद उठने की कोशिश करता है फिर शांत हो जाता है। वहां मौजूद भीड़ को कुछ भी समझ नहीं आता। इसके बाद आयोजक जब उसे उठाने की कोशिश करते हैं तो वह नहीं उठता। बंशीगौहरा में रहने वाले बाकि लोगों का कहना है कि मृतक रवि धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेता था