Video: शख्स ने बनाया 'केले से पिज्जा', वीडियो देख चकरा जाएगा सिर
Banana Pizza Video: सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक अतरंगी फूड का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोगों का गुस्सा रुकने का नाम नहीं ले रहा।;
Banana Pizza Video: सोशल मीडिया (social media) पर कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिनमें कुछ स्ट्रीट फूड वेंडर्स अतरंगी डिश बनाते हुए नजर आते हैं। जिनके वीडियो देखने के बाद लोगों का गुस्सा भी सातवें आसमान में पहुंच जाता है। इस तरह के न जाने कितने ही वीडियो (video) इंटरनेट पर आपको देखने को मिल जाएंगे। कोई चॉकलेट मैग्गी बनाता है, तो कोई भिंडी का समोसा। अब हाल ही में एक ऐसा वियर्ड फूड का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स केले से पिज्जा बनाते हुए दिखाई दे रहा है। इसे वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो गए हैं।
ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें पिज्जा खाना काफी पसंद होता है। वो लोग आपको बड़े-बड़े रेस्टोरेंट से लेकर स्ट्रीट साइड मिलने वाला पिज्जा भी खाते हुए नजर आ जाएंगे। अभी तक आपने देखा होगा कि पिज्जा तैयार करने के लिए मैदे की मोटी लेयर के ऊपर पनीर से लेकर कई तरह की सब्जियों की टॉपिंग्स की जाती है। उसके बाद ऊपर चीज डाला जाता है। परन्तु वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video) में दिख रहा है कि एक शख्स केले की मदद से पिज्जा तैयार कर रहा है। जिसे देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट गया है।
ये भी पढ़ें: अंकल ने बनाया खतरनाक पराठा, लोग बोले- कौन से अस्पताल...
केले से बनाया अनोखा पिज्जा
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स घर में किचन के अंदर सबसे पहले एक बर्तन में दो केले को छील कर रखता है। जिसके बाद शख्स केले को मैश करके उसका पेस्ट बना लेता है। फिर शख्स उस पेस्ट को चूल्हे पर रख कर पकाने लग जाता है। केले को पकने के बाद उसमें ढेर सारा पिज्जा सॉस लगाता है और ऊपर से फिर काफी सारा चीज डालता है। लास्ट में वो उसे माइक्रोवेव में डालकर पकाने के बाद बाहर निकाल लेता है।
वीडियो देख आगबबूला हुए लोग
केले से बना पिज्जा दिखने में किसी आम तरह के पिज्जा जैसा ही नजर आ रहा है। शख्स केले वाला पिज्जा तैयार होने के बाद उसे चाकू से काटते और उसका रोल करते दिखाई देता है। इस वीडियो को देख कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे खाने के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ एक्सपेरिमेंट के लिए बनाया गया है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर yourdailydoseofkringe ने शेयर किया है। इसे खबर लिखे जाने तक 5 हजार से ज्यादा लाइक और 2 लाख 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भड़के गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसे देख इटली वाले मर जाएंगे। एक अन्य ने लिखा शख्स की गिरफ्तारी होनी चाहिए।