Video : शख्स ने ChatGPT की मदद से बनाई डिश, लोग बोले- कॉमन सेंस डाउनलोड...
एक शख्स ने ChatGPT की मदद से डिश बना दी। इसे देखने के बाद लोगों ने मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिया।;
अपने लॉन्च के कुछ ही हफ्तों के अंदर ChatGPT यानि जिसे लोग AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहते हैं, उसने अपने भविष्य पर चर्चा करने के लिए हर किसी को मजबूर कर दिया है। AI का इस्तेमाल लोग न जाने कैसे-कैसे काम को करने के लिए कर रहे हैं। कोई इससे लव लेटर लिखवा रहा है, तो इससे डिश के बारे में पूछ रहा है। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने बची हुई सामग्री से डिश बनाने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल किया और एआई चैटबॉट के निर्देशों के साथ डिश पकाने का उसका यह वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल हो गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @Onlyshubhamjoshi ने ChatGPT से पूछा कि मैं आलू, टमाटर, प्याज, मसाले, ब्रेड, पनीर, नमक, काली मिर्च और दूध से क्या बना सकता हूँ? इसके बाद एआई बॉट ने उत्तर दिया कि वह "चीजी पोटैटो एंड वेजिटेबल बेक" या "पोटैटो एंड वेजिटेबल ग्रेटिन" नामक डिश बना सकता है और फिर डिश बनाने के लिए ChatGPT शख्स को रेसिपी देता है। वीडियो video में आप देख सकते हैं कि जैसे-जैसे ChatGPT ने बताया उन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए इस शख्स ने एक लजीज डिश बना डाली। वीडियो को अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है।
यहां देखें यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
वीडियो देखने के बाद लोग अब इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि एआई को कैसे पता ओवन है तुम्हारे पास, डेटा ब्रीच हो रहा है भी संभल के। वहीं, एक अन्य ने लिखा कि ऐसा करने के लिए आपको एआई की आवश्यकता नहीं है। 'कॉमन सेंस' नामक एक ऐप डाउनलोड करें। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि अब हम जोमैटो से नहीं चैट जीपीटी से मंगवाएंगे। वहीं, किसी ने लिखा कि ये तुम अपनी मम्मी और दादी से भी पूछ सकते हैं।