Video: खौफनाक एक्सीडेंट से बाल-बाल बचा शख्स, लोग बोले- यमराज का टारगेट पूरा कैसे होगा

सोशल मीडिया पर एक एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सड़क हादसे में बाल-बाल बच जाता है। वीडियो देख आप भी चौंक जाएंगे।;

Update: 2023-03-06 11:32 GMT

Accident Dangerous Video: सड़क पर निकलने से पहले यह सलाह दी जाती है कि वहां पर संभल कर और आराम से चलना चाहिए, क्योंकि जरा सी भी जल्दी और गलती की वजह से आपकी जान तक जा सकती है। ऐसा कहा जाता है कि मौत का कोई भरोसा नहीं होता कब, कहां से आ जाए। आपने देखा होगा कि कई बार ओवर स्पीड और गलत ड्राइविंग की वजह से भयानक हादसे हो जाते हैं। अब सोशल मीडिया पर इसी कड़ी में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इसे देखने के बाद अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क हादसे में बाल-बाल बच जाता है। मौत उसे छू कर निकल जाती है। सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस भयानक हादसे में शख्स को एक खरोंच तक नहीं आती। वीडियो में आपको दिखाई देगा कि एक शख्स जेब्रा क्रॉसिंग पर आराम से साइकिल चलाते हुए आगे बढ़ रहा होता है, तभी उसके सामने एक तेज रफ्तार रेड कार आ जाती है। वो कार वहां से बिजली की तरह निकल जाती है। इस कार की वजह से साइड से आ रहा ट्रक भी अपना बैलेंस खो देता है और पलट जाता है। इस दौरान दोनों गाड़ियों के बीच में आने के बावजूद भी साइकिल पर सवार शख्स बाल-बाल बच जाता है।

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर HasnaZarooriHai नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि जब यमराज छुट्टी पर हों। कुछ सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई सहम गया है। वायरल होने के बाद से अब तक इसे बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं, हजारों लोगों ने वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि आज मूड नहीं था उनका। एक अन्य ने लिखा है कि ऐसे यमराज का टारगेट पूरा कैसे होगा।

Tags:    

Similar News