Viral Video: बहादुरी से ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बचाई बच्चे की जान, सोशल मीडिया पर जमकर की जा रही तारीफ
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बहादुर ट्रैफिक पुलिसकर्मी छोटे बच्चे की जान बचाता है। इस वीडियो को अविनाश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर रविवार को शेयर किया है। Viral Video में यह साफ़ देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ई रिक्शा से गिरते हुए बच्चे को बचा लेता है। साथ ही वह अपनी जान की परवाह भी नहीं करता है और बहादुरी का परिचय दिया है।;
सोशल मीडिया(social media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बहादुर ट्रैफिक पुलिसकर्मी(traffic police) छोटे बच्चे की जान बचाता है। इस वीडियो को अविनाश शरण (Awanish Sharan) ने अपने ट्विटर(Twitter) हैंडल पर रविवार को शेयर किया है। Viral Video में यह साफ़ देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ई रिक्शा से गिरते हुए बच्चे को बचा लेता है। साथ ही वह अपनी जान की परवाह भी नहीं करता है और बहादुरी का परिचय दिया है। ट्वीटर उसकी बाहदूरी की खूब सराहना की जा रही है। अभी तक वायरल वीडियो को 6 लाख से अधिक लोगों ने देखा और 41 हजार लोगों ने लाइक किया है।
ट्रैफिक पुलिस के इस जवान को पहले सामान्य रूप से यातायात को नियंत्रित करते देखा जा सकता है। लेकिन जैसे ही उसकी नज़र इलेक्ट्रिक रिक्शा से गिरते हुए बच्चे पर पड़ती है और एक बस को उस बच्चे की ओर आते देख वह बहादुर जवान तेजी से बच्चे की और बढ़ता है। अपनी जान की परवाह किए बगैर ही बच्चे को बचाता है। बच्चे के गिरते ही उसकी मां भी रिक्शे से उतरती है और ट्रैफिक पुलिस कर्मी बच्चे को मां को देता है।
इंटरनेट और सोशल मीडिया में ट्रैफिक पुलिस के जवान की बहादुरी की चर्चा खूब हो रही है। वहीं, कुछ लोग पूरे मामले में ई रिक्शा के ड्राइवर की गलती मान रहे है। उसे भला—बुरा भी बोल रहे है। वहीं, एक यूजर ने पुलिसकर्मी की सराहना करते हुए लिखा कि, जैसे ही बच्चा गिरा तो तुंरत लपक लिया। वहीं, बस ड्राइवर ने भी अपनी सूझ-बुझ का परिचय देते हुए गाड़ी को रोक दिया। वहीं, बहादुर ट्रैफिक पुलिसकर्मी का नाम सुंदर लाल बताया जा रहा है।