Video : शख्स ने आइसक्रीम डाल कर बनाए गोलगप्पे, वीडियो देख लोगों का हुआ पारा हाई

सोशल मीडिया पर एक स्ट्रीट फूड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स गोलगप्पे को बनाने के लिए अतरंगी तरीका आजमा रहा है। वीडियो देख आप भी चौंक जाएंगे।;

Update: 2023-02-20 07:48 GMT

Golgappa With Ice Cream : सोशल मीडिया पर अक्सर खाने-पीने से जुड़े वीडियो देखने को मिलते ही रहते हैं। कभी कोई डिश काफी अच्छी लगती है, तो कभी कोई उसके साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आता है। उन्हीं में से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देख कर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। अब अगर हम गोलगप्पे की बात करें तो शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे ये पसंद नहीं होंगे। परन्तु सोचिए अगर कोई आपकी इसी पसंदीदा डिश के साथ एक्सपेरिमेंट करे तो आपको कैसा लगेगा। हो सकता है आप गुस्से में आग बबूला हो जाएं। जी हां, यह हम आपसे इसलिए कह रहे हैं क्योंकि social media पर इन दिनों इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो आपका दिमाग का दही करने के लिए काफी है।

आइसक्रीम वाला गोलगप्पा

अभी तक आपने बहुत तरह के गोलगप्पे खाए होंगे, लेकिन शायद ही आपने कभी आइसक्रीम वाले गोलगप्पे ट्राई किए होंगे। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुकानदार गोलगप्पे में वनीला फ्लेवर वाली आइसक्रीम भरना शुरू करता है। इसके बाद दुकानदार उसमें स्वाद बढ़ाने के लिए तीन तरह के पानी को डालता है। वीडियो के लास्ट में दुकानदार पानी पुरी परोसने से पहले उसके ऊपर मीठे और नमकीन गार्निश का कॉम्बिनेशन ऐड करता है। वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि गोलगप्पे के पानी को तैयार करने के लिए बर्फ का यूज किया गया। इसके बाद उसने पानी पुरी में बर्फ डालकर खाने के लिए दिया।

Full View

यूजर ने किए मजेदार कमेंट

वीडियो को अब तक बहुत से लोग देख चुके हैं। इसे फेसबुक पर Mi_nashikkar_ नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने वीडियो पर मजेदार कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि उसे किसी मनोचिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इसमें चीज भी दाल देता है और छोले की सब्जी भी।

Tags:    

Similar News