Video: बच्चा-मां का वीडियो वायरल, ऑफिस जाने के लिए कर रहा प्रेरित
Video: दिन-प्रतिदिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां हर कोई अपने आप को रोज अपडेट करता है। इसी कड़ी में अभी एक मां-बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।;
Video: दिन-प्रतिदिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहता है। इंटरनेट के जमाने में हर कोई अपनी कला को प्रदर्शन करने के लिए स्टेज नहीं बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) का सहारा लेता है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां हर कोई अपने आप को रोज अपडेट करता है। इसी कड़ी में अभी एक मां-बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एक छोटा सा प्यारा बच्चा अपनी मां (Maa) को ऑफिस जाने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस छोटे बच्चे का वीडियो इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया गया था। इस वीडियो को सोशल पर लगभग 7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। लोग खूब इस वीडियो को तारीफ भी कर रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इतना छोटा सा बच्चा अपने मां को सान्तना देते हुए दिखाई दे रहा है, जो प्रतिदिन ऑफिस जाने के लिए परेशान रहती थी। मां बोलती है मुझे ऑफिस नहीं जाना, मां रूठ जाती है। फिर आगे छोटा सा बच्चा कहता है कि चुप हो जाओ-चुप हो जाओ, ऑफिस (Office) तो जाना ही पड़ता है। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर करीब 7 मीलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ लोग तो अपने अकांउट पर शेयर भी कर रहे हैं।
Also read:- विकलांग पिता ने बेटी के स्कूल में किया डांस, देखें Emotional Video
बता दें कि इस वीडियो पर कई हजार कमेंट आ चुके हैं। लोग लगातार इस वीडियो को तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। लोगों ने अपने कमेंट सेक्शन में लिखा है कि यह बहुत प्यारा बच्चा है, जो अपनी मम्मा को ऑफिस जाने के लिए प्रेरित कर रहा है। साथ ही आगे किसी यूजर्स ने लिखा की मां भी कितनी प्यारी है जो इस बच्चे के सामने अपनी ऑफिस की परेशानी को रखती है।