Video: बिपरजॉय पर तूफानी पत्रकारिता, पानी की गहराई बताने समंदर में कूदा, लोग बोले- चांद नवाब इज बैक

बिपरजॉय तूफान को लेकर भारत और पाकिस्तान में हाई अलर्ट हुई है। जहां एक तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं, इसी बीच एक ऐसी रिपोर्टिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपको हंसी आनी लाजमी है।;

Update: 2023-06-15 11:26 GMT

Video: पाकिस्तानी रिपोर्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग चांद नवाब इज बैक बता रहे हैं। कवरेज के दौरान लोगों को तूफान की जानकारी देते हुए वह पानी का गहराई को बताने के लिए कूद जाता है। जब भी कहीं इस तरह की रिपोर्टिंग होती है, तो लोगों को पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब की याद न आए ऐसा हो ही नहीं सकता।

मुंबई से लेकर केरल तट तक समंदर में तूफानी लहरें उठ रही हैं। बिपरजॉय तूफान को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया हुआ है। इस तूफान से जितना खतरा भारत को उतना ही पाकिस्तान को भी। बिपरजॉय तूफान के बीच एक तूफानी पत्रकारिता सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में पत्रकार को बिपरजॉय की रिपोर्टिंग करते हुए देखा जा सकता है। अपनी रिपोर्टिंग में पत्रकार पाकिस्तान के हालत के बारे में बता रहा है।

तूफानी पत्रकारिता का वीडियो

पत्रकार वीडियो मेंं अपना नाम अब्दुवर रहमान बता रहा है। उसकी रिपोर्टिंग का तरीका लोगों को लोट-पोट कर रहा है। रिपोर्टर को कहते हुए सुना जा सकता है, 'समंदर कितना गहरा है कि यह कैमरामैन आपको दिखाएगा। मछुआरों ने कैसे अपनी किश्तियों को किनारे पर खड़ा कर रखा है। मैं आपको पानी में कूदकर बताऊंगा कि पानी कितना गहरा है और कितना नीचे तक जाना पड़ता है।'

Also Read: Cyclone Biparjoy Live: शाम तक होगा लैंडफॉल, अमित शाह ले रहे हालात की जानकारी

देखते ही देखते रिपोर्टर सीधा पानी में कूद गया। इस दृश्य को देखते ही वहां खड़े लोगों का हंस-हंस कर बुरा हाल हो गया। इसके बाद वह नाव के करीब आता है और कहता है कि पानी बहुत गहरा है। इस दौरान रिपोर्टर ने ये भी कहा पानी इतना गहरा हो चुका है कि इसके आगे सब फेल है। अब्दुवर रहमान की इस रिपोर्टिंग को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंंट कर रहे हैं। रजनी नाम की यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि क्या अब भी भारत के कुछ लोग चाहते हैं, पाकिस्तान को भारत में मिलाना। मुझे अपने देश में 25 करोड़ पागल, मंदबुद्धि, जाहिल आदि नहीं चाहिए।

Tags:    

Similar News