Video : दूल्‍हा-दुल्‍हन ने शादी में अनोखे अंदाज में मारी एंट्री, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

एक पाकिस्तानी दूल्हा और दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी शादी में ऐसी एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं जिसे देखकर आप हंसने लग जाएंगे।;

Update: 2023-03-20 04:57 GMT

Wedding Video : शादी के कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें कई बार दुल्हन ग्रैंड एंट्री लेते हुए नजर आती है। वो कभी बाइक पर, तो कभी घोड़ी पर बैठकर अपनी शादी में रॉयल एंट्री लेते हुए दिखाई देती है। यहां तक कि कई बार तो दूल्हा दुल्हन अजीबोगरीब तरीके से भी आते हुए दिखाई देते हैं जिसमें उनकी अनूठी हरकत देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। अब ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा और दुल्हन की एंट्री देखकर आप अपनी हंसी को बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दूल्‍हा-दुल्‍हन ने अपनी शादी में गधे वाली गाड़ी पर बैठकर एंट्री ली। वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्‍तान का बताया गया है। जो अब दूल्‍हा और दुल्‍हन की एंट्री की वजह से छाया हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्‍हा-दुल्‍हन वैवाहिक स्‍थल पर गधे गाड़ी पर बैठकर एंट्री ले रहे हैं। यहां तक कि गधा भी माला पहने हुए दिख रहा है। उनके आसपास मौजूद लोग दूल्‍हा और दुल्‍हन का वीडियो बनाने में लगे हुए हैं। इस वीडियो को शादी में मौजूद वीडियोग्राफर ने भी अपने कैमरे में कैद किया। पाकिस्तानी यूजर्स इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसे pakistan_glitz नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है, वहीं कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है। साथ ही साथ वो इस पर कमेंट करते हुए भी नजर आएं हैं। कुछ लोगों ने इस अंदाज को अनोखा बताया, तो वहीं कई लोगों ने कहा कि यह सस्‍ते तरीके से लोकप्रियता बटोरने का एक तरीका है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि वाह भाई क्या कमाल की एंट्री मारी है।

Tags:    

Similar News