Video : RRR के नाटू-नाटू पर टेस्ला की कारों ने किया डांस, वीडियो देख आ जाएगा मजा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें RRR के ऑस्कर विजेता गाने नाटू-नाटू पर टेस्ला की कारें डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं।;

Update: 2023-03-21 10:30 GMT

Video : RRR फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी झंडा फहराया है। हाल ही में इस गाने ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में ऑस्कर जीता है। ऑस्कर जीतने के बाद से यह गाना और भी ज्यादा चर्चा में आ गया है। कभी इस पर विदेशी पुलिस वाले डांस करते नजर आते हैं, तो कभी वहां के लोग। अब हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जो न्यू जर्सी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में प्रशंसकों ने टेस्ला कारों के जरिए लाइट शो लगाकर गाने को ट्रिब्यूट दिया। इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे ये टेस्ला की कारें भी नाटू-नाटू गाने पर थिरक रही हों।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को RRR के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि Teslalightshows न्यू जर्सी में ऑस्कर विनिंग सॉन्ग NaatuNaatu की बीट्स के साथ लाइट सिंक करने के लिए धन्यवाद… सभी प्यार के लिए सुक्रिया। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्किंग में खड़ी दर्जनों टेस्ला कारें नाटू-नाटू गाने पर अपनी हेडलाइट्स को सिंक कर ब्लिंक कर रही हैं। वीडियो को देखने में यह काफी अद्भुत और शानदार नजर आ रहा है।

बता दें कि टेस्ला की कार टेस्ला टॉयबॉक्स नाम के फीचर के जरिए लाइट शो कर सकती हैं। टेस्ला की कारें लाइट शो मोड समेत कई और भी मजेदार फीचर के साथ आती हैं। यह फीचर कार की टेललाइट्स, हेडलाइट्स, टर्न सिग्नल्स और इंटीरियर लाइट्स को फ्लैश करने और सॉन्ग के साथ रंग बदलने के लिए प्रोग्राम करने की अनुमति देता है। टेस्ला कारों के साउंड सिस्टम को कार के स्पीकर के जरिए सॉन्ग चलाने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है। बता दें कि नाटू-नाटू गाने को एमएम कीरावनी ने कंपोज किया, जबकि उसके बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं। इस गाने को जूनियर एनटीआर और राम चरण पर फिल्माया गया है।

Tags:    

Similar News