Video Viral: महिला की ड्रेस में घुसा जंगली चूहा, वीडियो में देखें चूहे का कारनामा

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक जंगली चुहे का है। वीडियो में देखा जा रहा है कि जंगली चूहा महिला की ड्रेस में घुसा हुआ है।;

Update: 2021-06-19 12:58 GMT

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक जंगली चुहे का है। वीडियो में देखा जा रहा है कि जंगली चूहा महिला की ड्रेस में घुसा हुआ है। सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram Reels Video Trending) पर FailArmy नामक पेज पर एक बहुत खतरनाक वीडियो (Dangerous Video) अपलोड किया गया है।

इस वीडियो को देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। दरअसल, इस खौफनाक वीडियो में एक महिला पॉसम (Possum) नामक जंगली चूहे (Wild Rat) को प्यार से बुला रही है। तभी वो उसकी ड्रेस में चिपक जाता है और महिला उसे बाहर निकालने के लिए कूदने लग जाती है। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो रील्स (Instagram Reels Video Trending) के तौर पर पोस्ट किया गया है।

अब तक इसे 50 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। पॉसम (Possum Animal) जंगलों में पाया जाने वाला एक जंगली चूहा (Wild Rat) है। कुछ जगहों पर इन्हें ओपॉसम (Opossum) भी कहा जाता है। हालांकि, दोनों एक-दूसरे से थोड़े अलग होते हैं। आमतौर पर ये काटते नहीं हैं, लेकिन जब इन्हें खुद पर खतरा महसूस होता है तो काटने में संकोच भी नहीं करते हैं। इनके संपर्क में आने से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

Tags:    

Similar News