Video Viral: इस कलाकार ने हथौड़ी से किया कमाल, ग्लास पोर्ट्रेट का नायाब नमूना देख हर कोई हैरान
वहीं सोशल मीडिया पर कांच पर पोर्ट्रेट बनना वो भी हथौड़ी से शायद ही किसी ने पहले देखा होगा। लेकिन इस आर्टिस्ट ने कमाल की पोर्ट्रेट बनाई है वो भी हथौड़ी की मदद से ग्लास पर।;
सोशल मीडिया (Social Media) पर टैलेंट की कोई कमी नहीं है। कई टैलेंटेड लोग सोशल मीडिया पर आपको मिल जाएगें। ऐसे भी कई हैं जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वहीं इन दिनों एक कलाकार ऐसा भी है जिसकी कला देखकर हर कोई हैरान है। उसका आर्टवर्क दुनियाभर में वाह वाही बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर इनकी नायाब कलाकारी की धूम मची हुई है, हर कोई इनका दीवाना हो रखा है।
वहीं सोशल मीडिया पर कांच पर पोर्ट्रेट बनना वो भी हथौड़ी से शायद ही किसी ने पहले देखा होगा। लेकिन इस आर्टिस्ट ने कमाल की पोर्ट्रेट बनाई है वो भी हथौड़ी की मदद से ग्लास पर। जी हां! शायद यकीन कर पाना मुश्किल होगा लेकिन एक शख्स है जो ये कमाल करता है। दरअसल इंस्टाग्राम पर रोपदओरिजिनल नाम से एक यूजर ने इस तरह के कई वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वो हथौड़ी की मदद से कांच पर तरह-तरह की तस्वीरें बना रहा है। वहीं इस शख्स की तारीफ हर जगह हो रही है।
ये शख्स सभी के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है। सभी इसकी पोर्ट्रेट के दीवाने हैं, इन वीडियो को कई लोग देख चुके हैं साथ ही लोग इन्हें शेयर भी कर रहे हैं।