Video Viral: इस चिड़िया ने सभी दर्जियों को छोड़ा पीछे, चोंच से सिलती दिखी अपना घोंसला
वीडियो में एक चिड़िया कमाल करती हुई नजर आ रही है, उसने कुछ ऐसा किया जिसे शायद कुछ ही लोग कर सकते हैं। या फिर कोई माहिर इंसान ही इस तरह के काम को कर सकता है।;
सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रकृति (Nature) के अनेकों रंग देखने को मिलेंगे। बहुत ही शानदार और रहस्यमयी चीजें समेटे हुए प्रकृति हमेशा कुछ न कुछ अलग रंग देखने को मिलते हैं। कभी-कभी तो इन प्रकृतिक दृश्यों पर यकीन करना मुश्किल होता है, जिन्हें देखकर हैरानी होती है। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप एक पल के लिए अचंभित हो जाओगे, लेकिन ये नाजारा वाकई बेहद शानदार है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस घटना ने सभी यूजर्स को अभिभूत कर दिया है। वीडियो में एक चिड़िया कमाल करती हुई नजर आ रही है, उसने कुछ ऐसा किया जिसे शायद कुछ ही लोग कर सकते हैं। या फिर कोई माहिर इंसान ही इस तरह के काम को कर सकता है। इस तह की इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर (Architectural engineering) शायद ही आपने पहले देखी होगी, लोगों को इस पर विश्वास भले ना हो लेकिन ये सच है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक नन्ही सी चिड़िया दर्जी की तरह अपने घोंसले को सिलती है।
चिड़िया पेड़ के पत्तों को आपस में सिलकर अपना घोंसला बना रही है, सबसे हैरान करने वाली बात ये भी है कि इसके लिए वो रेशम का धागा इस्तेमाल कर रही है। ये नाजारा वाकई आश्चर्यजनक है, चिड़िया इतनी टैलेंटेड है जिसे आप देखते रह जाएंगे। इससे पहले शायद ही आपने किसी भी पक्षी को इस तरह से घोंसला बनाते देखा होगा।
ये वीडियो @TansuYegen नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है कि प्रकृति वाकई अविश्वसनीय नजारे दिखाती है। वहीं अभी तक इस वीडियो को 829.1K व्यूज मिल चुके हैं साथ ही कई लाख लोगों ने इसे पसंद भी किया है।