Video Viral: कार शोरूम सेल्समैन ने की किसान की बेइज्जती तो 30 मिनट में 10 लाख रुपये देकर दिया जवाब
किसान ने कहा कि मेरे कपड़े और मेरी हालत देखकर उन्हें लगा कि मैं पैसे देने की हालत में नहीं हूं, उनके एक फील्ड ऑफिसर ने मुझसे कहा कि आपके पास तो शायद 10 रुपये भी नहीं होंगे फिर गाड़ी के लिए 10 लाख तो क्या ही होंगे।;
कहते हैं कि किसी भी इंसान के कपड़ों से उसकी हैसियत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। इसी का जीता जागता उदाहरण है हमारा ये नया वायरल वीडियो (Video Viral)। इस वीडियो में एक कार शोरूम सेल्समैन ने किसान की बेइज्जती इसलिए कर दी क्योंकि उसने अच्छे कपड़े नहीं पहने थे। जी हां ये खबर वाकई चौंकाने वाली है, दरअसल ये वीडियो कर्नाटक के तुमकुरु जिले का है। जहां किसान अपने दोस्तों के साथ एक कार शोरूम में बोलेरो पिकअप खरीदने गया तो सेल्स एग्जीक्यूटिव ने उसे वहां से भगा दिया।
बता दें कि जब किसान शोरूम में पहुंचा तो सेल्समैन ने ये कहते हुए उसे वहां से भगा दिया कि कार के लिए 10 लाख रुपये तो छोड़ो, उसकी जेब में तो 10 रुपये भी नहीं होंगे। वहीं ये सब सुन किसान बहुत अपमानित महसूस किया और वहां से जाने से पहले उन्होंने सेल्समैन को चुनौती दे डाली कि वो लोग नगदी के साथ वापस आएंगे और जिसके बाद उन्हें आज ही गाड़ी डिलीवरी करनी होगी। फिर क्या था किसान और उसके दोस्त एक घंटे के भीतर एसयूवी खरीदने के लए वापस नगदी के साथ लौटे। वहीं इस घटना का वीडियो कुछ ही देर में वायरल होने लगा।
किसान ने कहा कि मेरे कपड़े और मेरी हालत देखकर उन्हें लगा कि मैं पैसे देने की हालत में नहीं हूं, उनके एक फील्ड ऑफिसर ने मुझसे कहा कि आपके पास तो शायद 10 रुपये भी नहीं होंगे फिर गाड़ी के लिए 10 लाख तो क्या ही होंगे। साथ ही किसान ने बताया की सेल्समैन ने ये भी कहा कि जब भी कोई गाड़ी खरीदने आता है तो वो इस तरह से नहीं आता। किसान ने बताया कि उन्हें अपमानित किया गया, इसके बाद मेरे चाचा ने सेल्समैन को चुनौती दी और कहा कि अगर आधे घंटे में पूरा नगद मिल जाता है तो तुम्हें आज ही गाड़ी डिलीवरी करनी होगी।
हालाकिं, किसानों ने उसके सामने 10 लाख रुपये नगद रख दिए लेकिन सेल्समैन ने दो दिन का समय मांगा गाड़ी डिलीवरी के लिए जिसके बाद किसान नाराज हो गए और उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। इस पूरे मामले के बाद किसान ने कहा कि अब वो गाड़ी नहीं खरीदना चाहते बल्कि उन्हें लिखित में माफीनामा चाहिए।