Video Viral: चिंपांजी ने रेलिंग पर दिखाया गजब का संतुलन, लोग बोले क्या बात है- देखें वायरल वीडियो

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक चिंपांजी पुल की रेलिंग पर गजब का संतुलन बनाए चलता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं।;

Update: 2021-06-13 10:58 GMT

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक चिंपांजी पुल की रेलिंग पर गजब का संतुलन बनाए चलता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं। आपको बता दें कि ऐसे कई वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। बता दें कि वीडियो को देखने के बाद लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। लेकिन जानवरों के कई वीडियो यूजर को जिंदगी के सबक सिखाते हैं और ऐसी चीजें बताते हैं जो उनकी जिंदगी को बेहतर करने में काम आती है।

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा में अधिकारी सुशांत नन्दा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। सुशांत ने कैप्शन में लिखा है - ऐसा लगता है मानों ट्विटर ने उसका अकाउंट वेरिफाई कर दिया हो। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में एक पुल बना है और एक चिंपाजी उसकी पतली सी रेलिंग पर संतुलन बनाकर चला जा रहा है। चिंपांजी का अंदाज बेहद इंप्रेसिव है, वो मटक मटक कर चल रहा है मानों रैंप वॉक कर रहा हो।

वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और इसे अब तक 24 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं औऱ 2.8 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वीडियो को देखकर लोगों को चिंपाजी की चाल देखकर हंसी तो आ ही रही है लेकिन उसका संतुलन लोगों को हैरान कर रहा है। लोग कह रहे हैं कि ऐसा संतुलन जिंदगी में होना चाहिए फिर कभी भटकने या गिरने की नौबत नहीं आएगी।

एक यूजर ने लिखा है - लगता है उसे सैलरी मिल गई है। दूसरे यूजर ने लिखा है - इसका संतुलन तो देखिए। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ये चाहे तो आसान रास्ता चुन सकता है लेकिन जिंदगी रोमांच का दूसरा नाम है।

Tags:    

Similar News