'पुष्पा' फिल्म के गाने पर मुर्गे ने किया जबरदस्त डांस, Video से नहीं हटेगी नजर
इस वीडियो में एक आंगन में मजे में मुर्गा टहल रहा है तभी अचानक पुष्पा फिल्म का श्रीवल्ली गाना बजता है और मुर्गा गाने के हुक स्टेप को करने लगता है।;
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ब्लॉकबस्टर सुपरहिट हुई है। इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं इस फिल्म के गाने भी काफी हिट रहे हैं। साथ ही इसके डायलॉग और डांस स्टेप्स भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। श्रीवल्ली गाना तो जैसे लोगों की जुबान पर रट गया है। लोग इसके हुक स्टेप को कॉपी कर रहे हैं।
लेकिन जानवरों की बात करें तो ये भी वक्त के साथ-साथ एडवांस हो गए हैं। जानवरों को किसी भी तरह की ट्रेनिंग दो तो वो वही करना शुरु कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक मुर्गा अल्लू अर्जुन की नई फिल्म के गाने पर मटक रहा है। श्रीवल्ली गाने पर ये मुर्गा जबरदस्त डांस स्टेप कर रहा है।
बता दें कि इस वीडियो में एक आंगन में मजे में मुर्गा टहल रहा है तभी अचानक पुष्पा फिल्म का श्रीवल्ली गाना बजता है और मुर्गा गाने के हुक स्टेप को करने लगता है। मुर्गा जिस तरह से डांस स्टेप्स करता है उससे लगता है कि वो भी अल्लू अर्जुन का काफी बड़ा फैन है। वहीं इस वीडियो को अभी तक कई लोग देख चुके हैं। कुछ को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है तो कुछ इसपर अपनी आपत्ति जता रहे हैं। वहीं ये वीडियो Comedynation.tab नाम के पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे कई लोग जमकर शेयर कर रहे हैं।