Video Viral: बत्तख के बच्चे का शिकार करना कौए को पड़ा भारी, वीडियो देख थम जाएंगी सांसें

मां हमेशा अपने बच्चों से बेइंतहा प्यार करती है। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक बत्तख और कौआ के बीच की लड़ाई दिख रही है।;

Update: 2022-03-05 09:15 GMT

कहते हैं एक मां अपने बच्चे की खातिर पूरी दुनिया से लड़ जाती है। खुद की जान की परवाह किए बगैर वो अपने बच्चे पर एक भी आंच नहीं आने देती है। मां और बच्चों से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है। चाहे इंसान हो, या जंगली जानवर और पशु पक्षी सब में एक चीज तो समान होती है वो मां ही है।

मां हमेशा अपने बच्चों से बेइंतहा प्यार करती है। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक बत्तख और कौआ के बीच की लड़ाई दिख रही है। जिसमें कुछ ऐसा नजर आ रहा है जिसे आप देखेंगे तो एक पल के लिए आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। ये वीडियो कई बार देखा जा चुका है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

दरअसल इस वीडियो में एक बत्तख अपने बच्चों के साथ सड़क किनारे टहल रही होती है कि अचानक वहां एक कौआ पहुंच जाता है। फिर वो कौआ अपनी चोंच से बत्तख के बच्चों को पकड़ा चाहता है लेकिन बत्तख गुस्से में आकर उसका वो हाल करती है कि हर कोई देखता रह जाता है। बार-बार कौआ बत्तख के बच्चे को अपना शिकार बनाना चाहता है लेकिन उसे अपनी ये गलती बहुत भारी पड़ती है और वो आखिर में वहां से भाग जाता है।

इस वीडियो को nature27_12 ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अभी तक इस वीडियो को 17 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। साथ ही इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News