Video Viral: आप पार्टी पार्षद सफाई करने नाले में उतरे, बाहर निकलकर समर्थकों ने दूध से नहलाया
इस वीडियो को देखकर एक पल के लिए आपको अनिल कपूर की फिल्म नायक की याद आ जाएगी। लेकिन दिल्ली नगर निगम के चुनाव में पार्षद द्वारा जनता और अपनी पार्टी के नेताओं की नजरों में आने के लिए इस तरह के कदम आम सा है।;
दिल्ली में नगर निगम के चुनाव (Delhi MCD Election 2022) होने हैं, इसके लिए बीजेपी (BJP) और आप पार्टी (AAP) जमकर तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी से जुड़ा आप पार्टी के एक पार्षद का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्षद सफाई के लिए एक नाले में उतरते हैं और अपने हाथों से नाले की सफाई करते हैं। हालांकि, वीडियो यही नहीं खत्म होता है जब पार्षद नाले की सफाई करके बाहर आते हैं तो उन्हें दूध से स्नान कराया जाता है। चौकिए मत!, ये किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि वास्तव में ऐसा हुआ है।
इस वीडियो को देखकर एक पल के लिए आपको अनिल कपूर की फिल्म नायक की याद आ जाएगी। लेकिन दिल्ली नगर निगम के चुनाव में पार्षद द्वारा जनता और अपनी पार्टी के नेताओं की नजरों में आने के लिए इस तरह के कदम आम सा है।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के पार्षद हसीब उल हसन ने जब पूर्वी दिल्ली के इलाकों में पहुंचे तो उन्हें वहां के नाले में बदबू आती महसूस हुई। फिर क्या था हसीब उल हसन ने खुद नाले में उतरकर नाले की सफाई करने का फैसला किया। वहीं इन सब के बाद हसीब उल हसन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि काउंसलर, विधायक और सांसद बीजेपी के होने के बाद भी उन्होंने शास्त्री पार्क इलाके के लोगों के लिए कुछ नहीं किया।
बता दें कि यह घटना अप्रैल 2022 में होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले की है। इस बीच, केंद्र ने मंगलवार को एक विधेयक को मंजूरी दी जिसमें दिल्ली के तीन नगर निगमों को एक में विलय करने का प्रस्ताव है। इसका मतलब है कि वर्तमान की बजाय- पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम, और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम राष्ट्रीय राजधानी शहर में केवल एक नागरिक निकाय होगा। साथ ही मंगलवार को राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि, नगर निगम चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा संशोधित दिल्ली नगर निगम अधिनियम पर निर्भर करेगी।