Video Viral: डॉगी और बंदर की लड़ाई का वीडियो वायरल, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) में जंगली जानवरों और पक्षियों के वीडियो खूब वायरल (Viral) होते हैं। इनमें कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हम आश्चर्यचकित रह जाते हैं तो कई वीडियो देखकर हंसी रोकना भी मुश्किल (Difficult) हो जाता है।;

Update: 2021-09-06 15:58 GMT

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) में जंगली जानवरों और पक्षियों के वीडियो खूब वायरल (Viral) होते हैं। इनमें कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हम आश्चर्यचकित रह जाते हैं तो कई वीडियो देखकर हंसी रोकना भी मुश्किल (Difficult) हो जाता है। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसे देखकर हंसी नहीं रुकेगी। वीडियो के बैकग्राउंड में आ रही आवाज इसे और मजेदार बनाती है।

बंदर और एक डॉगी का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। इसमें बंदर अपने झुंड के अन्य बंदरों के साथ है। मगर तभी वहां एक डॉगी पहुंच गया जो कथित तौर पर उससे लड़ने लगा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर आराम से बैठा है और डॉगी उसे लगातार लड़ने के लिए उकसा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉगी इस दौरान कई बार बंदर के चेहरे पर पंजे मारता है। मगर बंदर ने लड़ने के बजाय उसे दूर करने की कोशिश की। मगर इसके बाद भी डॉगी नहीं माना तो बंदर से वहां से चला गया है।

वीडियो इंस्टग्राम पर Official Niranjanm ने भी शेयर किया है। अब तक इस वीडियो पर 6,070 likes मिल चुके हैं। वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म घातक के एक डायलॉग के साथ वीडियो देखना खूब मजेदार लगता है। इसमें सने देओल को मशहूर डायलॉग उठा-उठाकर पटकूंगा सुनाई देता है। वायरल वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Tags:    

Similar News