Video Viral: दूल्हे को देखते ही दुल्हन ने तोड़ दी शादी, सोशल मीडिया पर लोगों ने सुना दी खरीखोटी
दरअसल सुर्खियां बटोर रहा ये वीडियो भी शादी से जुड़ा है, इसमें एक दुल्हन अचानक स्टेज पर जयमाला की रस्म के दौरान दूल्हे को देखती है और शादी तोड़ने की जिद पर अड़ जाती है।;
सोशल मीडिया (Social Media) पर आजकल दूल्हा दुल्हन से जुड़े कई वीडियो वायरल (Bride Groom Video Viral) हो रहे हैं। इनमें उन वीडियो की तादाद सबसे ज्यादा है जिनमें दूल्हा और दुल्हन की आपस में झगड़ रहे हो या शादी टूटने की नौबत आ जाए। इस तरह के वीडियो को देखकर हर कोई हिल जाता है, लोगों को कुछ समय के लिए तो यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि वाकई ये सच है? इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।
दरअसल सुर्खियां बटोर रहा ये वीडियो भी शादी से जुड़ा है, इसमें एक दुल्हन अचानक स्टेज पर जयमाला की रस्म के दौरान दूल्हे को देखती है और शादी तोड़ने की जिद पर अड़ जाती है। ये सब देखकर वहां मौजूद सभी लोगों के साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह जाते हैं। इस पूरे नजारे को देखकर लोगों के लिए इस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है और साथ ही सबके मन में एक ही सवाल गूंज रहा है कि आखिर दुल्हन ने ऐसा क्यों किया?
अनपढ़ दूल्हे से शादी नहीं करना चाहती दुल्हन
बता दें कि, वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा-दुल्हन शादी के लिए पहुंच चुके हैं, स्टेज पर दोनों जयमाला की रस्म करने जा रहे है कि अचानक दुल्हन दूल्हे को देखती है और भड़क जाती है। देखते ही देखते वो अपने गले से जयमाला निकालती है और फेंक देती है। साथ ही ऊंची आवाज में कहती है कि वो ये शादी नहीं कर सकती है, वहीं दुल्हन के पिता जब उसे डांटते हैं तो वो जवाब देती है कि बीएड किए हुए हैं और दूल्हा अंगूठा छाप है। वो किसी पढ़े लिखे इंसान से शादी करना चाहती है।
लोगों ने दुल्हन को किया ट्रोल
वहीं जब दुल्हन से पूछा जाता है कि उन्होंने शादी से पहले मना क्यों नहीं किया तो वो कहती है कि पिताजी को धन संपत्ति की चिंता थी ना कि लड़के के पढ़े लिखे होने की। वो शादी से पहले भी मना की थी लेकिन जबरदस्ती उसे शादी करने के लिए कहा गया। लेकिन सोशल मीडिया पर बैठे कुछ ठेकेदारों ने दुल्हन पर ही सवाल खड़े कर दिए। लोगों ने दुल्हन को ट्रोल करते हुए भद्दी बातें कहीं हैं। कुछ लोगों ने तो दुल्हन को शादी न करने के लिए खरी खोटी सुनाई है। तो किसी ने कहा है कि ये सब सच नहीं है बल्कि वीडियो बनाया गया है।