Video Viral: सड़क पर टच मी-टच मी गाने पर डांस कर रही थी लड़की, डॉगी ने कर लिया टच- देखें वीडियो
Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़की का डांस वीडियो वायरल (Dance Video Viral) हो रहा है। लड़की रात के अधेरे में सड़क पर डांस (Dance) करते हुए दिखाई दे रही है।;
Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़की का डांस वीडियो वायरल (Dance Video Viral) हो रहा है। लड़की रात के अधेरे में सड़क पर डांस (Dance) करते हुए दिखाई दे रही है।लड़की डांस (Girl Dance) करना शुरू ही करती है कि उसके पीछे एक डॉगी (Doggy Video) आ जाता है और उसे काटने लगता है। यह देखकर लड़की वहां से भाग जाती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर आपको हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा है। वीडियो में मजे की बात यह है कि जिस समय लड़की के पास कुत्ता आता है वह एक साथ डर जाती है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लड़की को सड़क पर डांस करना भारी पड़ गया। लड़की शॉर्ट वीडियो एप के लिए वीडियो बनाती हुई मालूम पड़ रही है लेकिन लड़की को यह सब करना भारी पड़ गया। चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के समय में एक लड़की शॉर्ट वीडियो एप के लिए वीडियो शूट कर रही है। इसमें लड़की जरा-जरा टच मी गाने पर डांस के स्टेप्स कर रही है और उसका सहयोगी वीडियो बना रहा है। लड़की डांस के कुछ स्टेप्स ही कर पाई कि एक डॉगी उसका पास आ पहुंचा और उसे काटने लगा। यह देखकर वीडियो बन रहा शख्स उसे बचाने के लिए भागता है।
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर hello_prank_02 नाम के अकउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो पर 153 likes मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि नाइस वीडियो, वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि मौज कर दी।