Video Viral: चादर में छुपकर ये लड़की कर रही थी कुछ ऐसा, देखकर मां भी रह गई दंग

वहीं इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह आज का युवा वर्ग परिवार से छुप कर मोबाइल पर किस तरह चैटिंग और मैसेज करता है।;

Update: 2022-02-07 08:09 GMT

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर मजेदार वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। ऐसे वीडियो को देखने के लिए लोग दिन भर इंटरनेट खंगालते रहते हैं। फनी वीडियो को देख लोग चाहे भीड़ में हो या अकेले अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाते। कभी जानवरों क्यूट से वीडियो तो कभी दूसरे वीडियो देखकर दिन बन जाता है। इसी से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो मां-बेटी का है, जो वाकई जबरदस्त है।

वहीं इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह आज का युवा वर्ग परिवार से छुप कर मोबाइल पर किस तरह चैटिंग और मैसेज करता है। हाई- टेक्नोलॉजी के साथ आज के युवा भी काफी आगे निकल चुके हैं। साथ ही इस वीडियो में एक लड़की कुछ ऐसा ही करती नजर आ रही है। बता दें कि वो चादर ओढ कर अपने बॉयफ्रेंड से चैट करती है, वहीं जब मां उसके कमरे में आती है तो पहले तो उन्हें लगता है कि वो सो रही है, लेकिन बाद में मां को पता चलता है कि वो चादर ओढ कर सो नहीं बल्कि कुछ और कर रही है। जब मां धीरे से उसकी चादर उठाती हैं तो देखती है कि वो सो नहीं रही है बल्कि चैट कर रही है।

Full View

15 सेकेंड के इस वीडियो को जिसने भी देखा बस देखता रह गया। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। ये वीडियो यूट्यूब पर imkavy नाम की यूट्यूबर ने शेयर किया है। अभीतक इस वीडियो को 70 हजार तक लाइक्स तक मिल चुके हैं।

Tags:    

Similar News