घर पर सभी मेहमानों का स्वागत कर रही थी लड़की, इस शख्स के साथ हुआ कुछ ऐसा- देखें वायरल वीडियो
Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक फंक्शन का फनी वीडियो (Funny Video) जमकर वायरल हो रह है।;
Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक फंक्शन का फनी वीडियो (Funny Video) जमकर वायरल हो रह है। वायरल वीडियो (Video Viral) में देखा जा रहा है कि फंक्शन में घर आए महमानों का लड़की (Girl) कुछ इस अंदाज में स्वागत किया कि मेहमान देखते ही रह गए। वायरल हो रहा करीब 10 सेकंड का ये वीडियो मुस्लिम समुदाय से जुड़ा मालूम होता है, जिसमें एक घर पर फैमिली फंक्शन चल रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की रीति रिवाज के अनुसार घर आए मेहमानों का स्वागत कर रही है। वो स्वागत करने के लिए एक कर सभी मेहमानों के पास जाती है। मगर इसमें एक शख्स के साथ कुछ ऐसा होता है कि उसका चेहरा देखने लायक होता है। उसके पास में बैठा एक अन्य शख्स भी अपनी हंसी छिपा नहीं पाया। लोग इस वीडियो को देखकर हंस रहे हैं।
वीडियो में देखा जा रहा है कि लड़की एक मेहमान का स्वागत करने के बाद आगे जाती है तब पास में सोफे पर बैठा एक शख्स भी उठकर उसकी तरफ बढ़ने लगा। मगर लड़की न जैसे ही उसका चेहरा देखा वो आगे की तरफ बढ़ गई। इस समय शख्स का चेहरा देखने लायक होता है। पास में बैठा एक शख्स तो बुरी तरह हंसने लगा।
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर punjabi_industry नाम के अकउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो पर 15,596 views मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि मोहतरमा में मौज कर दी, वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि भाई के साथ बहुत बुरा हुआ।