Video Viral: मंडप में दूल्हा चला रहा था लैपटॉप, लोगों ने कमेंट्स की लगाई झड़ी, देखें वायरल वीडियो

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक शादी समारोह का है। जैसा की आप जानते हैं कि कोरोना काल में ऑफिस बंद होने के कारण आलकल वर्क फ्रॉम होम का कल्चर शुरू हो गया।;

Update: 2021-07-26 12:12 GMT

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक शादी समारोह का है। जैसा की आप जानते हैं कि कोरोना काल में ऑफिस बंद होने के कारण आलकल वर्क फ्रॉम होम का कल्चर शुरू हो गया। घर पर काम के साथ जरूरी काम भी लोग निपटा रहे हैं। ऐसे में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा शादी के मंडप से काम को लपेट रहा हो। वायरल वीडियो को देखकर आपको एक बार हंसी जरूर आएगी। इस वीडियो में दूल्हा शादी के रस्मों के दौरान लैपटॉप और मोबाइल लिए मंडप से कार्यालय का काम करता दिख रहा है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स के कमेंट्स की झड़ी लगी हुई है, तो वहीं लोगों को यह वीडियो खूब पसंद भी आ रहा है।

वायरल वीडियो में मंडप में बैठे पंडित जी मंत्र पढ़ते दिखाई दे रहे हैं और दूल्हा लैपटॉप पर काम करते हुए नजर आ रहा है। दूल्हा काम में इस तरह व्यस्त है, कि उसके आसपास क्या हो रहा, उसे पता ही नहीं चल रहा है। इसके बाद जब दूल्हे का काम खत्म हुआ, तो उसने शादी की रस्मों की ओर ध्यान दिया। मंडप से कुछ दूर दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ बैठी दिख रही है। जब दुल्हन ने अपने दूल्हे का ये हाल देखा, तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाई। ये पूरा वीडियो किसी ने बना लिया, जो इंटरनेट पर डाल दिया।

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर Jay-Raj Vijaysingh Deshmukh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 85,038 likes मिल चुके हैं। वहीं इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट्स किया है कि दूल्हा हनीमून पर जाने के लिए अपनी छुट्टियां बचा रहा है। लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News