Video viral: बोटिंग कर रहे लोगों का हुआ मौत से सामना, अचानक नाव के चक्कर काटने लगा समुद्री दैत्य
कुछ लोग समुद्र में सैर करने गए थे, जहां उन्हें बोटिंग करने के दौरान खतरनाक बेबी हंपबैक व्हेकल उनके बोट के आसपास चक्कर लगाने लगती है। लोग बोटिंग में समुद्र का मजा ले रहे थे तो ये समुद्री जीव उनके चारों तरफ चक्कर काटने लगता है।;
समुद्र की लहरों में अटखेलियां किसे पसंद नहीं होंगी। कई लोगों को समुंद्र से काफी लगाव होता है, उन्हें तैराकी से लेकर बोटिंग और बीच पर मस्ती करना काफी पसंद होता है। हालांकि, कई बार उनके ये शौक उन्हें बड़ी मुसीबत में भी डाल सकते हैं। अक्सर आपने सुना होगा कि बोटिंग करते हुए नाव के पास कई खतरनाक समुद्री जीव आते हैं जो किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इसी से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग समुद्र में बोटिंग कर रहे हैं और अचानक कुछ ऐसा होता है जिसे देख हर कोई दशहत में आ जाता है। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर oceanlife.4u नाम के पेज ने शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि बेबी हंपबैक व्हेल 'हाय' कहने बाहर आई है।
बता दें कि कुछ लोग समुद्र में सैर करने गए थे, जहां उन्हें बोटिंग करने के दौरान खतरनाक बेबी हंपबैक व्हेकल उनके बोट के आसपास चक्कर लगाने लगती है। लोग बोटिंग में समुद्र का मजा ले रहे थे तो ये समुद्री जीव उनके चारों तरफ चक्कर काटने लगता है। इस मंजर के बाद तो हर कोई दशहत में आ जाता है, बोटिंग कर रहे लोगों की चीखें निकलने लगती है। गनिमत रही की इस दौरान किसी को कुछ नहीं हुआ। किसी कारण अगर किसी की भी नाव पलट जाती तो जानमान का नुकसान हो सकता था।
अभीतक इस वीडियो को 57 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि कई लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।