Video Viral: प्रेमिका को होटल ले जा रहा था पति तभी पत्नी ने बोल दिया धावा, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वायरल वीडियो महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad) का है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला का पति अपनी प्रेमिका (Lover) के साथ गाड़ी से होटल पहुंता है तभी पत्नी ने वहां एंट्री मार दी।;
Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वायरल वीडियो महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad) का है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला का पति अपनी प्रेमिका (Lover) के साथ गाड़ी से होटल पहुंता है तभी पत्नी ने वहां एंट्री मार दी। पत्नी ने पति (Wife) को प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पति को प्रेमिका के साथ देखकर पत्नी आग बबूला हो गई और प्रेमिका को थप्पड़ मारने लगी।
जानकारों की मानें तो पत्नी को पति पर शक था जिसके चलते पत्नी ने पति की गाड़ी का पीछा किया जिसके बाद पति और प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्से में महिला चिल्ला चिल्लकर पुछ रही है कि यह महिला कौन है। लेकिन पति पत्नी के सवाल का जवाब नहीं देता है। और पत्नी से अपनी प्रेमिका को बचाने लगता है लेकिन पत्नी उस लड़की को छोड़ने को तैयार नहीं होती है। गुस्से में जब पत्नी होटल पहुंती है तो उसके पीछे एक लड़का भी वहां पहुंता है जो इस वाक्ये की वीडियो बना लेता है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर giedde नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 52,275 views मिल चुके हैं। वायरल वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि पति अपनी पत्नी से बहुत दुखी है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि भाई पत्नी को परेशान करना ठीक नहीं।