Video Viral: शख्स को शिकार बनाना चाह रहा था शेर, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा...

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर waowafrica नाम के यूजर ने शेयर किया गया है। वहीं इस वीडियो का कैप्शन, 'चुपके-चुपके' है। अबतक इस वीडियो को 65 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।;

Update: 2022-01-21 12:00 GMT

लोग बब्बर शेर (Lion) की सिर्फ दहाड़ सुन कर ही कांप जाते हैं। तो सोचिए अगर वही बब्बर शेर आपके सामने आ जाए और एक दम से आपको गले लगा ले तो इस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है। अधिकतर लोग कहेंगे ये सिर्फ कहानियों या फिल्मों में होता है असल जिंदगी से इसका कोई सरोकार नहीं है। लेकिन अगर ये सब असल जिंदगी में सच हो तो फिर आपका रियेक्शन क्या होगा? दरअसल ये असल जिंदगी में ही हुआ है, शेर और एक आदमी की दोस्ती असल जिंदगी में ही है। हमारे नए वीडियो (Video) में जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral In Social Media) हो रहा है। इस वीडियो में एक बब्बर शेर और एक शख्स के बीच इस तरह की बॉन्डिंग है जिस पर यकीन कर पाना सच में मुश्किल है। मांसाहारी जानवर और वो भी बब्बर शेर आखिर कैसे किसी इंसान का दोस्त हो सकता है, ये वीडियो देखकर अधिकतर लोगों के दिल दिमाग में यही सवाल कौंध रहा है। तो आप खुद देख लीजिए इस वीडियो को जिसमें एक आदमी पेड़ के नीचे बैठा है, और उसके पीछे से हल्के कदमों की आहट के साथ एक बब्बर शेर आ रहा है। शेर को लग रहा है कि शख्स उसे नहीं देख रहा है लेकिन शख्स को पता है कि शेर उसके पीछे से आ रहा है। 

जब आप वीडियो देखना शुरु करेंगे तो शुरु में तो आपको लगेगा कि शेर शख्स पर हल्के कदमों से आकर हमला करने वाला है। जब शेर शख्स के बहुत पास आ जाता है तो शेर उस पर इस तरह से झपटा मारता है जैसे मानों आज वो उस शख्स को अपना शिकार बनाके ही छोड़ेगा। लेकिन अगले ही पल आदमी अपना हाथ हवा में उठाता है और वो शेर उसे गले लगा लेता है। जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। जिसने भी ये वीडियो देखा वो हैरान रह गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

बता दें कि, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर waowafrica नाम के यूजर ने शेयर किया गया है। वहीं इस वीडियो का कैप्शन, 'चुपके-चुपके' है। अबतक इस वीडियो को 65 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है साथ ही लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News