Video Viral: छोटे भालू शावकों ने लिया पूल पार्टी का आनंद, वायरल वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर भालू शावकों का एक बहुत ही मनमोहक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वायरल वीडियो जमकर धूम मचा रहा है और हमें यकीन है कि आप इस वीडियो को देखकर जरूर मुस्कुरा जाएंगे।;

Update: 2021-09-23 08:23 GMT

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर भालू शावकों का एक बहुत ही मनमोहक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वायरल वीडियो जमकर धूम मचा रहा है और हमें यकीन है कि आप इस वीडियो को देखकर जरूर मुस्कुरा जाएंगे। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कई छोटे भालू शावक पूल पार्टी (Bear Cub Pool Party Video) का आनंद ले रहे हैं। एक प्रकार के बगीचे में, दो भालू शावक अपना अधिकांश समय एक पूल में बिताते हैं जबकि दूसरे ने उनके साथ जुड़ने का हर संभव प्रयास कर रहा है लेकिन दूसरी ओर, दो अन्य भालू शावकों (Bear Cubs) को पार्क के दूसरे छोर पर चटाई से खेलते हुए देखा गया। यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छोटा शावक दूसरा झूले का आनंद ले रहा है। वहीं पास में ही एक स्लाइड पर एक और भालू शावक को देखा जा रहा है। नन्हें मुन्नें भालू शावक जमकर मस्ती कर रहे हैं। शावकों की मस्ती का यह इतना प्यारा परिदृश्य है आप इसे भूले नहीं भूला पाएंगे। आपको बता दें कि जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने कमेंट सेक्शन में अपने विचार साझा किए हैं।

वायरल वीडियो को ट्विटर पर A page to make you smile नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कुछ ही घंटों के अंदर इस वीडियो पर 6.9K views मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि माँ बस चिल कर रही है और पांचों भालू शावक आनंद ले रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि भले ही वे बड़े हो गए हैं लेकिन फिर भी प्यारे हैं।

Tags:    

Similar News