Video Viral: बच्ची ने पहली बार टीवी पर देखा डायनासोर, हैरान करने वाला है रियेक्शन
इऩ दिनों सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख आपका दिन बन जाएगा।;
बच्चो से जुड़े मीम्स और वीडियो (Child Videos) आए दिऩ सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) होते रहते हैं। लोगों को भी ये वीडियो काफी पसंद आते हैं। इस तरह के वीडियो पर लोग भी खूब प्यार लुटाते हैं, बच्चों की मनमोहक और हकरते और मुस्कान भी काफी पसंद की जाती हैं। इऩ दिनों सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख आपका दिन बन जाएगा। इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची पहली बार टीवी पर डायनासोर देखती है फिर उसके बाद जिस तरह का उसका रियेक्शन होता है वो वाकई आपका दिल जीत लेगा।
वीडियो में दो साल की बच्ची टीवी पर जुरासिक पार्क (Jurassic Park) फिल्म देख रही है, इसी फिल्म में वो बड़े-बड़े डायनासोर देखती है, जिन्हें देखकर बच्ची खड़ी हो जाती है और बार-बार अपने मुंह पर हाथ रखती है। कई बार वो चिल्लाती भी है, वो डरती भी है बावजूद इसके वो लगातार फिल्म को देखती भी है। इस प्यारी सी बच्ची का रियेक्शन देखकर आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा।
बता दें कि ये वीडियो reddit पर MadeMeSmile नाम के यूजर ने शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, पहली बार डायनासोर देखने के बाद मेरी 2 साल की बेटी का रियेक्शन। ये वीडियो सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी काफी वायरल हो रहा है। जो की काफी पंसद किया जा रहा है।