Video Viral: दूधवाले ने बनाई ये नायाब चीज, आनंद महिंद्रा भी हुए देसी जुगाड़ के मुरीद
इन दिनों इसी से जुड़ा वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, इसमें एक दूध वाले का देसी जुगाड़ देखकर हर कोई हैरान है।;
हम भारतीय जुगाड़ (Jugaad) के मामले में पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं। चाहे कोई भी मौका हो, हम हर जगह अपना जुगाड़ बिठा ही लेते हैं। इन दिनों इसी से जुड़ा वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, इसमें एक दूध वाले का देसी जुगाड़ देखकर हर कोई हैरान है, फिर चाहे वो आम इंसान हो या बिजनेस टाइकून महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) हर कोई इस दूध वाले के फैन हो गया हैं।
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दूध वाला गो-कार्ट कहें या फॉर्मूला 1 रेसर कार चला रहा है। वहीं उसने गाड़ी के पीछे दूध के डिब्बे रखे हुए हैं इस दौरान किसी ने इस पूरे नजारे को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। दूधवाले ने जैकेट और हेलमेट पहना हुआ है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
बता दें कि, ये वीडियो ट्विटर पर 'रोड्स ऑफ मुंबई' ने शेयर किया हैं। जबकि इस ट्वीट को आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट करते हुए लिखा," मुझे यकीन नहीं है कि उनका वाहन सड़क के नियमों को पूरा करता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि पहियों के लिए उनका जुनून अनियंत्रित रहेगा... यह सबसे अच्छी चीज है जिसे मैंने लंबे समय में देखा है। मैं इस 'सड़क योद्धा' से मिलना चाहता हूं...
वहीं फॉर्मूला वन की तरह दिखने वाली ये गाड़ी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। लोगों को ये गाड़ी बेहद पसंद आ रही है। अभी तक इस वीडियो को 389.7K व्यूज मिल चुके हैं साथ ही 21.4K तक लाइक्स मिल चुके हैं।