बंदर के सब्जीवाला बनते ही वायरल हुआ Video, लोगों ने कहा- अब फिक्स्ड रेट पर मिलेंगी सब्जियां

वहीं ये वीडियो ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी दीपांशू काबरा ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने इस वीडियो का कैप्शन भी बहुत ही मजेदार दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि फार्म फ्रेश सब्जियां उपलब्ध हैं।;

Update: 2022-01-21 10:49 GMT

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक सब्जीवाला काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो कई लोग बार-बार देख रहे हैं। दरअसल फुटपाथ पर सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बचने वाला ये सब्जीवाला और कोई नहीं बल्कि एक बंदर (Monkey) है। जो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल (Monkey Vendor Viral) हो रहा है। बता दें कि जब लोगों ने फुटपात पर एक सब्जी की दुकान में इस बंदर को बैठे देखा तो चौंक गए। बताया जा रहा है कि ये वीडियो मध्यप्रदेश के सिवनी का है। कहा ये भी जा रहा है कि दुकानदार के जाते ही ये बंदर खुद उसकी जगह पर बैठ गया इस नजारे को जिसने भी देखा बस देखता रह गया। वहीं इस वीडियो पर लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं साथ ही इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

वहीं ये वीडियो ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी दीपांशू काबरा ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने इस वीडियो का कैप्शन भी बहुत ही मजेदार दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि फार्म फ्रेश सब्जियां उपलब्ध हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। आईपीएल दीपांशू काबरा ऐसे ही कई वीडियो शेयर करते रहते हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं साथ ही इसे शेयर भी किया जा रहा है। 



इस दौरान तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि दुकानदार सही और कड़क है, ये सभी पर नजर रख सकता है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि सब्जी के बदले नगदी देना पड़ेगा या फिर डिजिटल भी स्वीकार करेंगे ये दुकानदार। तीसरे यूजर ने लिखा कि, तब पूरे पैसे देने पड़ेंगे कोई मोलभाव नहीं होगा, फिक्स्ड रेट।

Tags:    

Similar News