Video Viral: मां-बेटे की जोड़ी ने मचाया तहलका, 'अरबी कुथु' गाने पर किया धमाकेदार डांस

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में दोनों मां-बेटा गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं। दोनों इतने बेहतरीन डांस स्टेप कर रहे हैं कि किसी का भी तालमेंल आपस में बिगड़ता नजर नहीं आ रहा है।;

Update: 2022-03-09 06:14 GMT

साउथ सुपरस्टार विजय (Vijay) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की आने वाली फिल्म बीस्ट (Beast 2022) का अरबी कुथु गाना (arabickuthu Song) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर छा रहा है। अरबी कुथु- हलमिथी हबीबो गाने (Arabic Kuthu - Halamithi Habibo Song) पर हर कोई थिरक रहा है। #ArabicKuthuChallenge इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं इस गाने पर एक मां-बेटे का डांस वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है।

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में दोनों मां-बेटा गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं। दोनों इतने बेहतरीन डांस स्टेप कर रहे हैं कि किसी का भी तालमेंल आपस में बिगड़ता नजर नहीं आ रहा है। इस दौरान मां ने काले रंग की साड़ी पहनी है तो बेटे ने काली शर्ट और जींस पहनी है। दोनों एक-दूसरे के ताल से ताल मिलाकर इस गाने पर ताबड़ तोड़ डांस कर रहे हैं।

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर खुद डांस कर रही मां लोलिता रविकिरन ने शेयर किया है। लोलिता के इंस्टाग्राम पर 178K फ्लोअर्स हैं। साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में लोलिता ने लिखा है कि #arabickuthu मेरे बेटे किशन के साथ।

लोलिता के कई वीडियो हैं अपने बेटे के साथ डांस करते हुए। वहीं अभी तक इस वीडियो को कई हजार लोग देख चुके हैं साथ ही 18 हजार से ज्यादा लोग इसे पसंद भी कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News