Video Viral: कई सालों तक जेल में बंद रहे आतंकी का दावा, कहा- मेरे स्पर्म से पैदा हुए 4 बच्चे

रफत के अनुसार इस तरीके से 101 बच्चे पैदा हुए हैं। वैसे रफत अल-अक्सा शहीद ब्रिगेड का सदस्य है। जिसे साल 2006 में इजरायल के खिलाफ आतंकी गतिविधि के कारण गिरफ्तार किया गया था। वहीं मार्च 2021 में उसे रिहा किया गया था।;

Update: 2022-01-24 06:18 GMT

आए दिन अजीबो गरीब खबरें (Weird news) सुनने को या पढ़ने को मिल ही जाती हैं। इसी कड़ी में एक फिलिस्तीन आतंकी (Palestine Terrorists) ने अजीब सा दावा किया है। दरअसल उसका कहना है कि वह कई साल तक जेल में था बावजूद जेल के बाहर उसके स्पर्म (Sperm) से चार बच्चे पैदा हुए। साथ ही उसका कहना है कि उसका स्पर्म स्मगल होकर बाहर जाता था। वहीं इस आतंकी के दावे पर कई सवाल भी उठ रहे हैं।

'डेली स्टार' ने इस बारे में अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि फिलिस्तीनी आतंकी रफत-अल करावी (Palestinian terrorist Rafat Al-Qarawi) ने ये दावा किया है। साथ ही इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी 15 सालों से जेल में बंद था उस दौरान उसका स्पर्म पैकेट के द्वारा बाहर भेजा जाता था। रफत ने साथ ही दावा भी किया है कि हम कैंटीन के रास्ते स्पर्म को एक बैग में बाहर ले गए थे। 

Full View

रफत आतंकी गतिविधि के कारण हुआ था गिरफ्तार

बता दें कि फिलिस्तीन मीडिया वॉच की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि रफत के अनुसार इस तरीके से 101 बच्चे पैदा हुए हैं। वैसे रफत अल-अक्सा शहीद ब्रिगेड का सदस्य है। जिसे साल 2006 में इजरायल के खिलाफ आतंकी गतिविधि के कारण गिरफ्तार किया गया था। वहीं मार्च 2021 में उसे रिहा किया गया था।

स्पर्म की तस्करी का तरीका

PMW को दिए इंटरव्यू में रफत ने बताया कि हम स्पर्म/सीमेन का सैंपल चिप्स या बिस्कुट के बैग में प्रोफेशनल तरीके से रखते थे। जिसकी खबर इजरायली पुलिस को नहीं थी। इसके बाद वह बैग रजान मेडिकल सेंटर ले जाया जाता था। जहां डोनर का स्पर्म महिला के अंदर इंसर्ट किया जाता था।

Tags:    

Similar News