Video Viral: सालियों ने जीजा से किया ऐसा मजाक, वायरल वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि दूल्हा जब दुल्हन लेने के लिए जाता हैं तो सालियां उन्हें गेट पर रोक लेतीं हैं और मजाक करने लगती हैं। आपने अकसर देखा होगा की शादी में जीजा साली की मजाक ना हो ऐसा हो नहीं सकता।;
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि दूल्हा जब दुल्हन लेने के लिए जाता हैं तो सालियां उन्हें गेट पर रोक लेतीं हैं और मजाक करने लगती हैं। आपने अकसर देखा होगा की शादी में जीजा साली की मजाक ना हो ऐसा हो नहीं सकता। जीजा साली की हंसी मजाक का एक वीडियो इन दिनों जमकर सुर्खियों बटोर रहा है। सालियां अपने जीजा को गेट पर रोककर कहती हैं कि आप यहां आए किसलिए।' इसपर दूल्हा भी मजेदार जवाब देते हुए कहता है- 'आपने बुलाया इसलिए।' एक बार फिर सवाल होता है- क्या काम है बताइए, तब लड़का कहता है- 'लेके जाने के लिए आए हैं इसलिए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके बाद सालियां दूल्हे से कहती हैं कि पहले मुस्कुरा कर दिखाएं। इसके बाद दूल्हा और उसके परिवार के साथ पूरी बारात मुस्कुराने लगती है। दूल्हे की सालियां फिर मजाक करते हुए कहतीं है कि पहले 'कायदे आजम दिखाइए' (साफ सुनाई नहीं देता है)। इसपर दूल्हे के पिता आगे आ गए और उन्होंने जेब से 'मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर' दिखा दी।
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर theshaadiswag नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो पर 179,653 views मिल चुके हैं। वहीं इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि शादी में जीजा साली की मजाक जरूर होनी चाहिए। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि सालियों का मजाक के जरिए पूछताछ करने का आइडिया अच्छा लगा। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि सालियों का मजाक जायज है।