Video Viral: जीजा जी की एंट्री पर जमकर नांची सालियां, वीडियो देख लोग कर रहे हैं एक से एक कमेंट

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी समारोह (wedding ceremony) के बहुत सारे वीडियो आपने वायरल (Viral) होते हुए देखें होंगे।;

Update: 2021-08-11 08:06 GMT

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी समारोह (wedding ceremony) के बहुत सारे वीडियो आपने वायरल (Viral) होते हुए देखें होंगे। ऐसा ही एक शादी समारोह का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा रहा है कि सालियां जीजा की एंट्री पर नाच गाकर स्वागत कर रही है। लड़कियों के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

शादी समारोह में अकसर देखा जाता है कि दुल्हन की बहनें और सहेलियां भी काफी शरारत करती हैं। इस मस्ती भरे माहौल में शादी की हर रस्म यादगार बन जाती है। ऐसा ही इस वीडियो में दिखाया गया है। वीडियो आप देख सकते हैं कि दूल्हे राजा का स्वागत सालियों ने अनोखे स्टाइल में किया है। जीजा के स्वागत में डांस कर रही दोनों लड़कियां बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग ओ मेरे जीजाजी… पर डांस कर रही हैं। इन्हें देखने के लिए पूरी बारात एक जगह पर ही ठहरी हुई है। यह नजारा देखने के लिए वहां मौजूद सारे रिश्तेदार यह सब देख रहे थे।

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर the_bhandari_palace नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 84,549 likes मिल चुके हैं। वहीं इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि दुल्हन की बहन इस खूबसूरत नृत्य के साथ जीजू का स्वागत करती है। सालियों का ये डांस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पंसद किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News