Video: इस एयर होस्टेस ने अपने डांस से उड़ाया गर्दा, लत लग गई... गाने पर किया झन्नाटेदार Dance
उमा अक्सर अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनके डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं, कभी प्लेन के अंदर तो कभी किसी दूसरी जगह उन्हें जब कभी भी मौका मिलता है वो डांस करके वीडियो अपलोड करती हैं।;
स्पाइसजेट की एयर होस्टेस (SpiceJet Air Hostess) उमा मीनाक्षी (UMA MEENAKSHI) के कई लोकप्रिय बॉलीवुड गानों (Bollywood Songs) पर डांस वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Video On Social Media) पर वायरल होते रहते हैं। अब, उसी एयर होस्टेस का जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के मशहूर गाने 'लत लग गई' पर डांस करते हुए एक नया वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उमा मीनाक्षी को लाल और काली वर्दी पहने फिल्म 'रेस 2' के लोकप्रिय गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। वीडियो से ऐसा लग रहा है कि उमा फ्लाइट में चढ़ने के इंतजार में परेशान हो रही हैं।
उमा अक्सर अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनके डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं, कभी प्लेन के अंदर तो कभी किसी दूसरी जगह उन्हें जब कभी भी मौका मिलता है वो डांस करके वीडियो अपलोड करती हैं। अक्सर उनके डांस वीडियो पर कई व्यूज आते हैं।
उनका ये नया वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उमा को बेहतरीन डांस करते हुए देखा जा सकता है। उनके डांस मूव्य कमाल के हैं, जो लोगों का अपना दीवाना बना रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक कई लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं। वहीं उन्होंने वीडियो को कैप्शन में लिखा, "मुझे तो तेरी लत लग गई लग गई।" बता दें कि, उमा के इंस्टाग्राम पर 8 लाख फॉलोअर्स हैं।
वीडियो में उमा के शानदार एक्सप्रेशन और जिस सहजता के साथ वह गानों पर परफॉर्म करती हैं, वह सबसे अलग है। ऐसा लगता है कि वीडियो सेल्फ़-टाइमर के ज़रिए रिकॉर्ड किया गया है। कई यूजर्स ने वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी के साथ कमेंट भी किए।