Video Viral: कुर्सी पर चढ़कर अचानक रोने और चीखने लगी महिला, बाद में जो हुआ यकीन करना मुश्किल

बता दें कि ये वीडियो थाईलैंड का है, जहां महिला मॉनिटर लिजर्ड (Monitor lizard) से इतना डर जाती है कि वो घबरा के कुर्सी पर चढ़कर चीखने, चिल्लाने और रोने लगती है।;

Update: 2022-02-11 10:24 GMT

अधिकतर लोग सांप से या फिर छिपकली से (Snakes And Lizard) डरते हैं, अगर उन्हें कहीं ये दिख भी गए तो वो चीखने चिल्लाने लगते हैं। कुछ ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ है। दरअसल इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है। जहां एक रेस्त्रां में अचानक एक मॉनिटर लिजर्ड घुस जाती है, जिसे देख एक महिला डर के कारण कुर्सी पर खड़ी हो जाती है और जोर-जोर से चीखने लगती है। 

बता दें कि ये वीडियो थाईलैंड का है, जहां महिला मॉनिटर लिजर्ड (Monitor lizard) से इतना डर जाती है कि वो घबरा के कुर्सी पर चढ़कर चीखने, चिल्लाने और रोने लगती है। लेकिन लिजर्ड है कि वहां से बिलकुल भी नहीं हिल रही है। इस दौरान जैसे ही महिला जोर से चिल्लाती है तो लिजर्ड वहां से तेजी से हिलने-डुलने लगता है।

Full View

हालांकि, कुछ सेकेंड बाद रेस्त्रां का एक कर्मचारी लिजर्ड को बाहर निकालने की कोशिश करता है लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी वो नाकामयाब होता है। वहीं इस वीडियो के बैकग्राउंड में हंसने की आवजें भी आ रही हैं। जिसे सुन ऐसा लगता है जैसे मानो आसपास मौजूद लोग काफी हंस रहे हों। फिर कर्मचारी एक डंडे की मदद से उस मॉनिटर लिजर्ड को बाहर ले जाता है। उसके बाद महिला की जान में जान आती है और उसके आंसू एक लंबी सी हंसी में बदल जाती है।

इस वीडियो को यूट्यूब पर वायरल होग नाम के चैनल ने शेयर किया है। अभी तक इस वीडियो को लगभग 45 हजार लोग देख चुके हैं जबकि कुछ लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News