Video Viral: इन बच्चों की शरारत देखकर हर कोई हैरान, पैरेंट्स की नाक में दम करने के लिए 'बाहुबली' बना बच्चा

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर viralhog ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है कि 'टीम वर्क्स मेक्स ड्रीम वर्क्स'। कई बार बच्चों की शरारतें इस कदर बढ़ जाती है कि माता-पिता के लिए उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है।;

Update: 2022-04-04 11:21 GMT

अगर घर में छोटे बच्चे होंगे तो जरूर कई शैतानियां होती दिखेंगी। कभी-कभी शैतानियों में माहिर बच्चे घर में रहने वाले बड़ों की हालात खराब कर देते हैं। उनकी शैतानियों का लेवल इतना बढ़ जाता है कि माता-पिता कई हद तक परेशान हो जाते हैं। हालांकि, अगर इन्हें एक बार डरा दो तो ये डर के कारण शांत बैठ जाते हैं। लेकिन कुछ तो इस कदर शरारती होते हैं जो बिल्कुल भी ना डरने वालों की कैटेगरी में आते हैं।

बच्चों की शरारत से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें शरारती बच्चों को शांत रखने और रोकने के लिए माता-पिता ने उनके लिए एक 'प्लेइंग एरिया' बनाया था लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे इतने शरारती है कि वो कुछ ना कुछ तिकड़म लगाकर उस एरिये से बाहर आ जाते हैं।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर viralhog ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है कि 'टीम वर्क्स मेक्स ड्रीम वर्क्स'। कई बार बच्चों की शरारतें इस कदर बढ़ जाती है कि माता-पिता के लिए उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है। इसलिए जब बच्चों की शरारत से बचना होता है तो वो उनके लिए एख प्रॉप तैयार करते हैं जिसके अंदर रहकर वो खेलते नजर आते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि माता-पिता ने बच्चों के लिए अपने हाथों से प्लेइंग एरिया बनाया है लेकिन बच्चे तो बच्चे हैं। इन तीन बच्चों में से एक ने बड़ी ताकत से प्लेइंग एरिया के लिए बने प्रॉप को उठा देता है। जिससे कि उसके साथी उसके नीचे से बाहर निकलते हैं।

ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है, इन बच्चों के दिमागी खुराफात इतनी बेहतरीन हो सकती है, इस पर किसी को आसानी से यकीन नहीं हो रहा है। प्रॉप उठाने वाले इस बच्चे की तुलना लोग बाहुबली से कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News