नेशनल हाईवे पर मस्ती में टहलता दिखा बाघ, वीडियो पर लोगों ने किया ऐसे रियेक्ट
वहीं इन दिनों एक बाघ का वीडियो इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा रहा है।;
सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जंगली जानवरों के वीडियो वायरल (Wild Animals Video) होते रहते हैं। जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। अगर जंगल में कोई जंगली जानवर दिखते हैं तो इसे आम माना जाता है लेकिन अगर कोई जंगली जानवरो बीच शहर के बीच दिखाई दे तो लोगों की सिट्टी बिट्टी गुम हो जाती है। कई लोग वाइल्ड लाइफ के शौकीन होते हैं तो वो जंगल और जानवरों से जुड़े ये वीडियो देखना खूब पसंद करते हैं।
वहीं इन दिनों एक बाघ का वीडियो इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा रहा है। अगर किसी बाघ को रॉयल स्टाइल में टहलते देखना हो तो ये वीडियो आपके लिए ही है। दरअसल ये बाघ और कहीं नहीं बल्कि नेशनल हाईवे पर टलहता नजर आया। जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बाघ नेशनल हाईवे पर बड़ी शान से गुर्राते हुए रॉयल स्टाइल में टहल रहा है। टहलते-टहलते वो हाईवे के ऊपर जंगल की ओर बढ़ता है। इस वीडियो को ट्विटर पर भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने इस वीडियो के लिए कैप्शन में फोटोग्राफर राज मोहन को क्रेडिट भी दिया है।
बता दें कि फोटोग्राफर राज मोहन का कहना है कि ये वीडियो तमिलनाडु के जंगल का है। जहां ये बाघ बड़े मजे से टहलता हुआ दिखाई दिया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। भी तक इस वीडियो को 1 लाख 44 हजार व्यूज मिल चुके हैं।