Video Viral: ट्रेन और JCB में जोरदार भिड़ंत, वीडियो देखने के बाद लोग बोले- इसे कहते हैं अच्छी किस्मत

वहीं इस टक्कर में जेसीबी ड्राइवर बाल-बाल बच गया। इतना ही नहीं इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों की तो हंसी भी निकल गई। फिलहाल ये वीडियो रूस का बताया जा रहा है।;

Update: 2022-02-09 11:03 GMT

आए दिन गाड़ियों के टकराने की खबरें और दुर्घटना से संबंधित खबरों से अखबार (News Paper) और टीवी चैनल भरे होते हैं। ट्रेन से होने वाले हादसे भी आए दिन अखबारों की सुर्खियां बनी होती है। ये हादसे इतने खतरनाक होते हैं जिन्हें देखकर हर किसी का दिल दहल जाए। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसे देखकर कुछ देर के लिए सांसे अटक जाएंगी लेकिन बाद में आपकी हंसी भी छूट जाएगी। इस हादसे में चमत्कार देखने को मिला है, जिसे देखकर कुछ लोग भगवान का शुक्र मना रहे हैं।

बता दें कि, वीडियो में आप देखेंगे कि जेसीबी ड्राइवर का ध्यान किसी रास्ते से किसी तरह से हट जाता है और वो जेसीबी को रेलवे ट्रैक तक ले जाता है। बाद में जो होता है उसे देख दिल दहल जाए। हैरान कर देने वाली बात ये है कि ट्रेन की जोरदार टक्कर से जेसीबी को कुछ भी नहीं हुआ और ड्राइवर उसे जिस तरह से आगे लेकर जाता है वो उसे वैसे ही पीछे मोड़ लेता है। इसको देखकर कमेंट कर रहे लोगों में से एक यूजर ने कहा कि किस्मत अच्छी रही, इसे कहते हैं अच्छी किस्मत।

वहीं इस टक्कर में जेसीबी ड्राइवर बाल-बाल बच गया। इतना ही नहीं इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों की तो हंसी भी निकल गई। फिलहाल ये वीडियो रूस का बताया जा रहा है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rassmeshi_kota नाम के यूजर ने शेयर किया है। अभी तक इस वीडियो को कई लाइक्स मिल चुके हैं, साथ ही कई लाख व्यूज भी हो चुके हैं। वहीं कुछ लोग तो इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News