Video Viral: जब पालतू बिल्ली का शेर से हुआ सामना, देखें खतरनाक वायरल वीडियो

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शेर और पालतू बिल्ली का है। जैसा कि आप जानते हैं कि शेर की गिनती खूंखार जानवरों में होती है।;

Update: 2021-06-24 13:47 GMT

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शेर और पालतू बिल्ली का है। जैसा कि आप जानते हैं कि शेर की गिनती खूंखार जानवरों में होती है। यही वजह है कि शेरों के सामने जाने से लोग डरते हैं। लेकिन जब किसी पालतू बिल्ली का सामना शेर से हो जाए तो क्या होगा? ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक पालतू बिल्ली का सामना पहाड़ी शेर से हो जाता है।

आपको बता दें कि पालूत बिल्ली का पहाड़ी शेर से सामना वाला वीडियो @MackBeckyComedy ने शेयर किया है। वीडियो काफी मजेदार है और अंत तक देखने लायक भी। 35 सेकेंड के इस वीडियो में सब बिल्ली का शेर से सामना होता है तो वो चुप्पी साध लेती है। दूसरी ओर शेर पंजे को उपर उठाता है। राहत की बात ये रहती है कि पहाड़ी शेर और बिल्ली के बीच में शीशे की दीवार होती है।

शीशे की दीवार होने से दोनों एक दूसरे के करीब तो जरूर है लेकिन बिल्ली पूरी तरह से सुरक्षित है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब शेर पहली बार अपने पंजे के जरिए बिल्ली को पकड़ना चाहता है तो बीच में शीशे की दीवार आ जाती है। फिर शेर भी समझ जाता है। दूसरी ओर शीशा की वजह से बिल्ली भी राहत की सांस लेती है।

Tags:    

Similar News