Wild Animals से जुड़ा वीडियो हो रहा वायरल, खतरनाक शेरों का अनोखा अंदाज देख हो जाएंगे हैरान
दरअसल ये वीडियो ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुसांता नंदा ने शेयर किया है। इस 8 सेकेंड के वीडियो में एक दरियाई घोड़ा सड़क पार कर रहा है, इस दौरान उसके बगल में चिड़िया भी सड़क को पार कर रही है।;
जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो (Wild Animals) अक्सर इंटरनेट पर तहलका मचाते हैं। शेर को जंगल का राजा भी कहा जाता है, इसकी एक धहाड़ सुन हर कोई कांप जाता है। शेर के सामने टिक पाने की हिम्मत किसी की नहीं होती। आमतौर पर यही देखा जाता है कि शेर को देखकर दूसरे जानवर भाग जाते हैं। लेकिन इन दिनों एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें खतरनाक शेरों का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।
दरअसल ये वीडियो ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुसांता नंदा ने शेयर किया है। इस 8 सेकेंड के वीडियो में एक दरियाई घोड़ा सड़क पार कर रहा है, इस दौरान उसके बगल में चिड़िया भी सड़क को पार कर रही है। तभी सामने से आ रहे तीन शेरों की नजर उन पर पड़ती है और वो चौंकते हुए वहीं रुक जाते हैं। तीनों शेर तब तक वहीं रुके होते हैं जबतक दरियाई घोड़ा और चिड़िया सड़क पार नहीं कर लेते। इस दौरान शेरों की मासूमियत देख आपको एक पल के लिए जरूर हैरानी होगी। ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
वहीं आईएफएस अधिकारी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा की राज भी लोगों के अधिकारों का सम्मान करता है। शेर चिड़िया को रास्ता देने के लिए सड़क पर रुक गया। अभी तक इस वीडियो को कई लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि कई ज्यादा बार लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं।