Video Viral: महिला बॉस ने कर्मचारी के लिए बनाए अजीब नियम, लिस्ट में लिखा- रात में दो बार नहाना और करना होगा ये काम
। दरअसल एक महिला बॉस अपने घर में काम करने वाले सफाई कर्मचारी के साथ गुलाम की तरह पेश आ रही है। इस दौरान महिला बॉस ने अपने कर्मचारी के लिए अजीबो गरीब लिस्ट बनाई है जिसे पढ़ने के बाद किसी को भी गुस्सा आ जाए।;
बॉस और कर्मचारी (Boss And Employee) हमेशा से एक-दूसरे के पूरक माने जाते हैं। लेकिन इन दिनों एक महिला बॉस द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ गुलामों जैसा व्यवहार करना वायरल हो रहा है। दरअसल एक महिला बॉस अपने घर में काम करने वाले सफाई कर्मचारी के साथ गुलाम की तरह पेश आ रही है। इस दौरान महिला बॉस ने अपने कर्मचारी के लिए अजीबो गरीब लिस्ट बनाई है जिसे पढ़ने के बाद किसी को भी गुस्सा आ जाए। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स उसे उसकी इस हकरत पर ट्रोल करने लगे हैं। इस तरह के बेमतलब के नियम पढ़कर कोई भी इस महिला के घर में काम नहीं करेगा।
इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स इस महिला बॉस को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sgfollowsall नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें कर्मचारियों के लिए कई कठोर नियम बने हुए दिख रहे हैं। इस लिस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें कैप्शन लिखा है कि, मुझे इन सभी नियमों और विनियमों और हेल्पर टू-डू लिस्ट को लिखने में करीब 45 मिनट का लंबा समय लगा है।
इस लिस्ट में लिखा है कि ऑफिस में काम के वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना सख्त मना है। साथ ही बिजली, पानी बिलकुल भी बर्बाद नहीं करना है। हमेशा कैमरे वाले क्षेत्र में रहना है। वहीं महिला ने अपने नियमों में कर्मचारी को अपना कमरा बंद करने की अनुमति नहीं दी है। रात 9.30 से 10 बजे के बीच बिस्तर पर जाने का निर्देश भी दिए हैं।
वहीं इस वीडियो पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। इस दौरान एक यूजर ने लिखा है कि, ये लिस्ट मुझे मेरे स्कूल टाइम की याद दिला रही है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि अगर मैं काम करने वाली होती तो मैं इसे पूरी तरह से साफ कर देती और चुप हो जाती।