महिला ने पब में बैठकर किया ऐसा काम जिसे देखकर भाग गया वेटर, CCTV में कैद हुई घटना

दरअसल इन दोनों बहनों को लगा कि इनके रेस्टोरेंट में कुछ अजीब घटनाएं हो रही हैं। जिसके बाद दोनों ने ये कदम उठाया। इन बहनों का कहना है कि पिछले अगस्त से पब के अंदर कुछ अलग चीजें हो रही हैं।;

Update: 2022-01-20 09:13 GMT

ब्रिटेन (Britain) में एक पब में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर रेस्टोरेंट के मालिक चकित रह गए। दरअसल रेस्टोरेंट के अंदर कुछ अजीबो गरीब चीजें हुईं जिस देखकर हरकोई अचंभित था। वहीं ये पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक महिला पब के अंदर अपने हाथ में चम्मच को लेकर देर तक देखने लगी। इस दौरान स्टाफ मेंबर भी वहां खड़े थे और जैसे ही चम्मच अपनी जगह से पूरी तरह घूमकर नीचे गिर गया तो वेटर भी डरकर भाग गया। इस कुछ सेकेंड के वीडियो ने सभी लोगों को चौंका दिया। ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral On Social Media)पर ट्रेंड कर रहा है।

डार्लिंगटन के मोरपेथ में द ब्लैक एंड ग्रे पब को दो बहनें रिचेल स्टॉक्स और एशले नाइस्विट चलाती हैं। वहीं दोनों ने अपने रेस्टोरेंट में कई अनहोनी होने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी। दरअसल इन दोनों बहनों को लगा कि इनके रेस्टोरेंट में कुछ अजीब घटनाएं हो रही हैं। जिसके बाद दोनों ने ये कदम उठाया। इन बहनों का कहना है कि पिछले अगस्त से पब के अंदर कुछ अलग चीजें हो रही हैं।

Full View

वहीं रेस्टोरेंट में एक चम्मच को अपने आप हिलता देख सभी डर जाते हैं। जहां ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जब पुलिस ने इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कैमरे में एक इंसानी छवी जैसी एक परछाई दिखी। हालांकि अभी भी इस पूरे मामले की छानबीन जारी है। फिलहाल अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।

Tags:    

Similar News