Video Viral: बास्केटबॉल खेल रहे थे लोग तब ही पहुंच गया हाथी, फिर शुरू हुआ असली खेल, देखें वायरल वीडियो
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग बास्केटबॉल खेल रहे होते हैं तब ही वहां पर एक हाथी पहुंच जाता है और बास्केटबॉल को अपने कब्जे में ले लेता है।;
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग बास्केटबॉल खेल रहे होते हैं तब ही वहां पर एक हाथी पहुंच जाता है और बास्केटबॉल को अपने कब्जे में ले लेता है। जो देखते ही देखते बास्केटबॉल से खेलने लगता है। इस दृश्य को देखकर कुछ लोग हंसाने लगते हैं। तो कुछ को देखकर हैरान हो जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी हंसी भी रोके नहीं रुकेगी।
हम सभी जानते हैं कि हाथी की गिनती दुनिया के सबसे समझदार जीवों में होती है। एक तरफ जहां कई बार इनकी समझदारी लोगों का दिल जीत लेती है तो वहीं दूसरी तरफ इनकी शरारत लोगों का मन मोह लेती है। यूं तो आपने हाथियों के कई मजेदार वीडियोज देखें होंगे लेकिन क्या आपने कभी हाथी को बास्केटबॉल से खेलते हुए देखा है। अगर नहीं तो इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ हुआ है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग बास्केटबॉल खेल रहे होते हैं और फिर एक जंगली हाथी अंदर आता है। जिसके बाद हाथी अपनी सूंड में गेद को फंसा लेता है और आगे बढ़ने लगता है। वीडियो में पीछे से खिलाड़ियों की आवाज आती है,"हमें गेंद दो" लेकिन हाथी उनकी बातों को नजरअंदजा करते हुए आगे निकल जाता है। इस क्लिप को देखने के बाद ऐसा लगता है मानो बॉल से खेलने का मूड हाथी का भी हो!
इस मजेदार वीडियो को@hemantakrnath नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि बास्केट बॉल खेलता हुआ हाथी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो असम के Sathgaon Army Camp का है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को काफीपसंद आ रहा है। जिस कारण से कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई। एक यूजर ने कहा कि हाथी को खेलना आता है ये आज पता चला, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यह सबसे अच्छी बात है जो मैंने इस साल देखी है, अद्भुत!। इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो की अलग-अलग अंदाज में तारीफ की।