Video: GPS के चक्कर में महिला ने समंदर में उतार दी कार, फिर आगे क्या
Video: अब हमारे जीवन में GPS प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाली एक टेक्नोलॉजी टूल की तरह बन गया है। कही भी जाना होता है, तो हम लोग रास्ता बताने के लिए जीपीएस मैप का सहारा जरूर लेते है, लेकिन महिला ने जीपीेएस को फॉलों करने के चक्कर में अपनी कार समंदर में ही उतार दी।;
Video: अब हमारे जीवन में GPS प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाली एकटेक्नोलॉजी टूल (Technology Tools) की तरह बन गया है। दरअसल, कही भी जाना होता है, तो हमलोग रास्ता बताने के लिए जीपीएस मैप का सहारा जरूर लेते है। लेकिन, कई बार होता है कि जीपीएस के चक्कर में गलत रास्ता का भी सामना करना पड़ जाता है। इसी कड़ी में जीपीएस के चक्कर में बहुत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि यह घटना यूएस के बिग आइलैंड पर हुई है, जहां जब स्थानीय निवासियों की पहचान क्रिस्टी हचिंसन और उनके पति सीन रूप में की गई। यह केलुआ-कोना शहर में स्थित होनोकोहाऊ स्मॉल बोट हार्बर से अपनी नाव खींचने वाले थे। इसी बीच क्रिस्टी ने खुलासा किया कि उसके दोस्त बारिश से शेल्टर ढूंढ रहे थे। इसी बीच कम स्पीड में एक कार ने उनकी नाव को पास किया। वाशिंगटन द्वारा किए गए शेयर के अनुसार, उनकी कार जब पानी में उतर गई तो दोनों बैठे यात्री घबराए नहीं और मुस्कुरा रहे थे।
इसके साथ ही क्रिस्टी ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया। इसी बीच उसके पति सीन और उसके कुछ दोस्त पर्यटकों की मदद के लिए तुरंत नदी में छलांग लगा दी। इस वायरल वीडियो में पूरी तरह साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों शख्स ने गाड़ी में बैठी महिला को बाहर निकाल निकालने की कोशिश कर रहा है। वहीं, स्थित कुछ स्थानियों लोनों ने उस महिला को बचाने के लिए रस्सियों का सहारा लेते हुए दिखाई दे रहा है।
ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें साफ देखा गया है कि जीपीएस मैप की गलत लोकेशन की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा हैं।