मेटाबोदेली माइंस से त्रस्त ग्रामीण उतरे सड़क पर, जाने पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के कांकेर में मेटाबोदेली माइंस के लाल पानी से त्रस्त ग्रामीण आज सड़क पर उतर गए। माइंस का लाल पानी खेतों में जाने से हो रही किसानों की फसल खराब और भारी वाहनों के आवगमन से सड़कों के जर्जर होने के कारण ग्रामीण काफी नाराज हैंं।;

Update: 2019-08-16 12:09 GMT

छत्तीसगढ़ के कांकेर में मेटाबोदेली माइंस के लाल पानी से त्रस्त ग्रामीण आज सड़क पर उतर गए। माइंस का लाल पानी खेतों में जाने से हो रही किसानों की फसल खराब और भारी वाहनों के आवगमन से सड़कों के जर्जर होने के कारण ग्रामीण काफी नाराज हैंं। ग्रामीणों का कहना है इसके पहले कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी आजतक किसी ने सुध नहीं ली। साल भर मेहनत करते हैं हमारी जीविका साधन है फसलें और माइंस के लाल पानी की वजह से सारी की सारी फसल पकने के पहले ही खराब हो जाती है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News